हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा के लिए विशेष बस सेवा की घोषणा की है। यह सेवा 26 और 27 जुलाई को चार पालियों में उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और वापस आने के लिए मुफ्त बस सुविधा मिलेगी। पलवल के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के यात्रियों के लिए इंटरचेंज प्वाइंट की सुविधा होगी। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य भी मुफ्त यात्रा कर सकेगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से ही नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद भी मुफ्त बस सेवा उपलब्ध होगी। निजी वाहन से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को भी पंजीकरण कराना होगा। इससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी सहायता मिल सकेगी। जिला प्रशासन परीक्षार्थियों की सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा के लिए सभी जरूरी प्रबंध कर रहा है। सभी अभ्यर्थियों को यात्रा विकल्प फॉर्म भरना होगा। प्रशासन ने आम नागरिकों से परीक्षा के दिन अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
पलवल DC बोले- CET परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा:अभ्यर्थियों संग एक परिजन भी कर सकेगा यात्रा, इंटरचेंज प्वाइंट की भी सुविधा
1