पवन सिंह और आकृति नेगी राइज एंड फाल भोजपुरी पावर स्टार को बोला आई लव यू आरुष बनाम अरबाज

by Carbonmedia
()

Pawan Singh & Akriti Negi | Rise And Fall | Bhojpuri Power Star Ko Bola I LOVE YOU | Aarush VS Arbaz
आज का Rise And Fall episode काफी interesting और drama से भरा रहा। Bhojpuri power star Pawan Singh और उनकी co-contestant Akriti Negi ने पूरे माहौल को मजेदार बना दिया। Episode का सबसे बड़ा highlight तब रहा जब Akriti ने joke-joke में Pawan Singh को “I Love You” बोल दिया। ये moment सबके लिए unexpected था और पूरे house में laughter and jokes का माहौल बन गया। Pawan Singh ने भी बड़े ही cool style उन्हें बाबू बोलकर  में situation को संभाला, जिससे उनकी personality और भी charming लगने लगी और यह clip उनकी बहुत  ज्यादा  viral भी देखि जा रही है । वहीं दूसरी तरफ Aarush और Arbaz के बीच का clash भी काफी तगड़ा रहा। दोनों contestants ने task के दौरान एक-दूसरे पर sharp words के वार किए। Aarush ने Arbaz पर rule तोड़ने का आरोप लगाया, तो Arbaz ने Aarush को game में fake play करने वाला कह दिया। दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बाकी housemates को बीच-बचाव करना पड़ा। Akriti और Pawan के बीच का हल्का-फुल्का मजाक  और Aarush-Arbaz का गरमागरम झगड़ा, ये contrast आज के episode को full package बना गया। Drama, fun और emotions तीनों का balance साफ नजर आया। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में Pawan Singh और Akriti का ये bond friendship तक सीमित रहेगा या फिर show में कोई नया twist लेकर आएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment