Naresh Tikait News: यूपी के मुजफ्फरनगर में स्वामी यशवीर महाराज द्वारा ढाबे पर कर्मचारी की पहचान को लेकर छिड़े विवाद पर जमकर सियासत हो रही है. इस पूरे विवाद पर अब भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. टिकैत ने कहा कि इस तरह की बातों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. कांवड़ यात्रा सालों से चलती आ रही है. इसमें छेड़छाड़ न हो तो अच्छा है.
हिन्दुओं के नाम पर होटल का नाम रखे जाने पर किसान नेता ने कहा कि जब लोग हिंदू नाम रखकर होटल चला रहे हैं तो यह तो एक हिंदू के प्रति उनकी आस्था है, जो एक रोजगार में है. इसमें वो क्या गलत काम करेंगे? लोगों की उल्टा सीधा बोलने की सोच है कि खाने में थूकते हैं ऐसी मानसिकता नहीं होनी चाहिए. हमें ठीक सोच रखनी चाहिए. अगर किसी पर इस तरह का आरोप लग रहा है तो वह भी अपने को सुधारे और ऐसा नहीं होना चाहिए.
कांवड़ यात्रा पर किसी तरह की छेड़छाड़ न होयशवीर महाराज को लेकर हो रहे विवाद पर नरेश टिकैत ने कहा कि वो भी ठीक हैं अपने ही आदमी है. हम कुछ नहीं कहते पर उन्हें भी सोच विचार करना चाहिए. किसी बात को ज्यादा तूल न दें यह कावड़ यात्रा पहले से ही चलती आ रही है तो इसमें ना छेड़छाड़ करें तो अच्छा है. सभी धर्म का सहयोग है. जो भी त्यौहार हैं हिंदू के हो या मुसलमान के सब अच्छी तरह से मनाएं तो अच्छा है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कांवड़ के दौरान तेज आवाज में डीजे चलाने पर रोक लगाने की बात जरूर कही.
टिकैत ने कहा कि कावंड़ यात्रा में जो तेज आवाज में डीजे चलाए जाते हैं इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए. इससे बड़ी घटनाएं होती है. लोग बहुत ऊंची कांवड़ और बहुत तेज आवाज में डीजे चलाते हैं इसकी भी एक लिमिट होनी चाहिए, जिसमें तेज रोशनी होती है. जो हर चीज को प्रभावित करती है. हम तो यही कहते हैं कि कांवड़ की आवाज, लाइट और ऊंचाई इस पर रोक लगाई जानी चाहिए. ये भी जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि तय नाप होना चाहिए कि इससे ऊंची कावड़ नहीं होगी.
कांवड़ यात्रा हिन्दुओं का बड़ा धार्मिक आयोजन है. इसमें सच्चाई, अच्छाई और धर्म के प्रति बहुत आस्था है. श्रद्धालु गंगाजल लेकर आते हैं किसी के मन में इस तरह की दुर्भावना नहीं होनी चाहिए.
पहचान विवाद के बीच कांवड़ यात्रा पर नरेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- इस बात पर लगे पूरी तरह रोक
2