पहली बार 3 भारतीय बैटर्स के सीरीज में 500+ रन:डकेट ने आकाशदीप को गले लगाया, रोहित शर्मा मैच देखने पहुंचे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

by Carbonmedia
()

ओवल टेस्ट में रिकॉर्डस का दिन भारतीय टीम के नाम रहा। पहली बार किसी सीरीज में भारत के 3 प्लेयर्स ने 500+ रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 754 , केएल राहुल ने 532 और रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए। इसके अलावा जडेजा ने इंग्लैंड में भारत के लिए किसी सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। शनिवार को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत की दूसरी पारी 396 रन पर ऑलआउट हुई। टीम ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अब 324 रन की जरूरत हैं। भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा मैच देखने पहुंचे। इंग्लैंड के बेन डकेट ने आकाशदीप को गले लगा लिया। पढ़िए ओवल टेस्ट में तीसरे दिन के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स… फैक्ट्स…. रिकॉर्ड्स… 1. भारत-इंग्लैंड सीरीज में अब तक 19 शतक लग चुके
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज की 1955 में खेली गई सीरीज टॉप पर है। इस सीरीज में 21 शतक लगे थे। इसके बाद 2003-04 की वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका सीरीज में 20 शतक लगे थे। वहीं भारत-इंग्लैंड 2025 सीरीज में अब तक 19 शतक लग चुके हैं। यह सीरीज अभी जारी है। 2. भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 12 शतक लगा चुका
टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और भारत के नाम संयुक्त रूप से है। ऑस्ट्रेलिया ने 1955 में वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 12 शतक लगाए थे। पाकिस्तान ने 1982-83 में भारत के खिलाफ 6 टेस्ट की सीरीज में 12 शतक जमाए। साउथ अफ्रीका ने 2003-04 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में भी 12 शतक बनाए थे। अब भारत ने भी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की चल रही विदेशी सीरीज में 12 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड में जगह बना ली है। 3. जडेजा ने इंग्लैंड में भारत के लिए किसी सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाए
रवींद्र जडेजा ने 2025 की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 6 बार 50+ स्कोर बनाए हैं, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक सीरीज में सबसे ज्यादा हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में 5 बार 50+ स्कोर बनाए थे। विराट कोहली ने 2018 में और ऋषभ पंत ने इसी 2025 सीरीज में 5-5 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अब मोमेंट्स… 1. रोहित शर्मा मैच देखने पहुंचे भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ओवल मैदान के तीसरे दिन मैच देखने पहुंचे। रोहित ने इसी साल 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने 2021 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी लगाया था। 2. आकाश दीप को जीवनदान, जैक क्रॉली से कैच छूटा 26वें ओवर में आकाश दीप को जीवनदान मिला। जोश टंग के ओवर की तीसरी बॉल पर जैक क्रॉली से स्लिप पर कैच ड्रॉप हुआ। यहां आकाश दीप 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। टंग ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी थी। 3. बेन डकेट ने आकाश दीप को गले से लगाया 28वें ओवर के बाद इंग्लिश ओपनर बेन डकेट ने बैटिंग कर रहे आकाश दीप को गले से लगा लिया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली इनिंग में दोनों के बीच राइवलरी देखने को मिली थी। डकेट ने आकाश दीप की बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलकर थर्ड मैन के ऊपर सिक्स लगाया था। इसके बाद डकेट ने आकाश दीप को कहा था कि वे यहां उन्हें आउट नहीं कर सकते। हालांकि, आकाश दीप ने रिवर्स शॉट पर ही डकेट को पवेलियन भेज दिया था। बाद में आकाश दीप ने उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहा था। 4. आकाश दीप ने चौके से पहली फिफ्टी पूरी की 37.3 ओवर में गस एटकिंसन की बॉल पर आकाश दीप ने डीप स्क्वायर लेग पर चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगा दी। उन्होंने खुशी से मुट्ठी भींची और बल्ला उठाते हुए भारत के लोगों की ओर इशारा किया। ड्रेसिंग रूम में भी सभी उनके लिए बेहद खुश दिखे। मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल थी, आकाश दीप ने लाइन के पार जोरदार शॉट खेला, जो बैट के अंदरूनी किनारे से स्क्वायर लेग की ओर बाउंड्री के लिए चला गया। आकाश दीप की फिफ्टी के बाद आमतौर पर गंभीर दिखने वाले हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। 5. ब्रूक ने करुण का कैच छोड़ा, अगले ओवर में आउट हुए 55वें ओवर में भारतीय टीम ने 5वां विकेट गंवाया। यहां करुण नायर 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें गस एटकिंसन ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। नायर पिछले ओवर में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। 54वें ओवर में हैरी ब्रूक से उनका कैच ड्रॉप हुआ। तब वे 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 6. डकेट ने यशस्वी का कैच छोड़ा 58वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया। जैमी ओवर्टन के ओवर की चौथी बॉल पर बेन डकेट से यशस्वी जायसवाल का कैच ड्रॉप हुआ। इतना ही नहीं, बॉल बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। जायसवाल इस समय 110 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 7. जडेजा DRS लेकर LBW होने से बचे 67वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा DRS लेकर LBW होने से बच गए। जोश टंग की यॉर्कर उनके पैर के जूते पर लगी। उन्हें फील्ड अंपायर ने आउट भी दे दिया। ऐसे में जडेजा ने DRS की मांग की। वीडियो देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला बदला। 8. जडेजा की चौके से फिफ्टी, तलवार की तरह बैट लहराया 82वें ओवर की पहली बॉल पर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाया और करियर की 27वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने इस सीरीज में 5वीं फिफ्टी भी बनाई। फिफ्टी लगाने के बाद जडेजा ने अपना खास सेलिब्रेशन भी किया। उन्होंने तलवार की तरह बैट लहराया। 9. वॉशिंगटन ने लगातार 3 बाउंड्री लगाकर फिफ्टी पूरी की
87वां ओवर फेंक रहे गस एटकिंसन की बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार 3 बाउंड्री लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने ओवर की तीसरी, चौथी बॉल पर चौका और पांचवीं बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी लगा दी। सुंदर ने 50 रन के लिए मात्र 39 बॉल का सामना किया। 10. सुंदर पिचाई ने मैच में कमेंट्री की गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री करने के लिए आए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी के समय कमेंट्री की।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment