UAE vs PAK Match Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को मैच खेला गया. इस मैच से पहले भी देशभर में काफी हंगामा हो रहा था, लेकिन मैच खत्म होने के साथ ही पाकिस्तान को जोर का झटका लगा. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने के लिए मना कर दिया था, लेकिन अब ये मामला यहां तक बढ़ गया है कि पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप से बाहर जाने की धमकी दे दी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुद के ही बनाए जाल में फंस गया और सरेआम बेइज्जती करवा ली.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
भारत और पाकिस्तान के मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने के लिए मैदान पर नहीं उतरी और ड्रेसिंग रूम में जाकर दरवाजा भी बंद कर दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि हमारे लिए देश की भावनाएं गेम ऑफ स्पिरिट से आगे हैं.
भारत के साथ खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की. ये रेफरी ही आज 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के मैच में भी शामिल होने थे. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अगर एंडी पाइक्रोफ्ट को रेफरी के पद से नहीं हटाया गया, तब पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगी.
पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच से पहले एक घंटे तगड़ा बवाल मचा. पीसीबी ने पहले तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्टेडियम पहुंचने के लिए मना किया और खबर सामने आई कि पाकिस्तान एशिया कप से बॉयकॉट कर सकता है. फिर आईसीसी और पीसीबी के बीच मीटिंग हुई, जिसमें रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट को निर्दोष बताया गया और उन्हें रेफरी बनाए रखा है.
ICC ने सुनाया फैसला
आईसीसी ने अपने फैसले में साफ-साफ कहा है कि एंडी पाइक्रोफ्ट ने किसी भी मैच प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है. इसके बाद PCB ने पूरी कहानी ही पलट दी. आईसीसी का फैसला न तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पक्ष में आया और पाकिस्तानी टीम खेलने के लिए भी मान गई. पाकिस्तान ने पहले मैच के लिए मना कर दिया और फिर खेलने के लिए राजी भी हो गए. लेकिन इस सब बवाल में मैच का टाइम एक घंटे आगे बढ़ गया.
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारतीय कप्तान को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लाइव टीवी पर दिया विवादित बयान, जानिए कौन हैं मोहम्मद यूसुफ
पहले इनकार फिर स्टेडियम पहुंची PAK टीम, UAE संग मैच से पहले एक घंटे मचा बवाल, जानें विवाद की पूरी कहानी
9