टिम डेविड की शानदार बल्लेबाजी और जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में रविवार को 17 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 161 रन ही बना पाई.
टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के छुड़ाए छक्के
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी करने का फैसला लिया. अफ्रीका के गेंदबाजों ने तीन ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. मिचेल मार्श 13, ट्रेविस हेड 2 और जोश इंग्लिस बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद टिम डेविड और कैमरन ग्रीन ने थोड़ी देर के लिए पारी को संभाला.
ग्रीन ने डेविड के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. ग्रीन 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया फिर मुश्किल में पड़ गई. ऑस्ट्रेलिया ने 6 रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए. मिचेल ओवन 2 और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. डेविड ने शानदार अर्धशतक लगाया. डेविड ने 52 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. डेविड ने चार चौके और 8 छक्के लगाए. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 178 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट युवा तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने लिए.
हेजलवुड और ड्वारशुइस की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को जिताया मैच
साउथ अफ्रीका की टीम 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. एडन मार्करम के रूप में पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा. साउथ अफ्रीका ने 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद रायन रिकल्टन (71) और ट्रिस्टन स्टब्स (37) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. एक समय ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका ये मैच आसानी से जीत जाएगी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की.
जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं एडम जाम्पा ने दो विकेट झटके. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 20 ओवरों में 161 रनों पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें-
यो यो टेस्ट अब हुआ पुराना, फिटनेस जांच के इस नए तरीके के आगे फेल पूरी बांग्लादेश टीम; बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप
पहले टिम डेविड ने, फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने छीना दक्षिण अफ्रीका से मैच; 17 रनों से जीते कंगारू
2