पहले ने लिए 1 मिनट के रोल के लिए 2 करोड़ 33 लाख, दूसरे ने 1 करोड़ 33 लाख, बॉक्स ऑफिस के महायोद्धा हैं दोनों

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड सितारों की फीस अक्सर सुर्खियों में रहती है. बड़े एक्टर्स सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके छोटे-छोटे रोल्स के लिए भी मोटी रकम चार्ज करते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ सनी देओल और अजय देवगन के साथ, जिनके छोटे रोल की फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इन दोनों सितारों ने कुछ ही मिनटों के लिए स्क्रीन पर नजर आने के लिए करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं.

सनी देओल रामायण में बनेंगे हनुमान
नितीश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में सनी देओल भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सनी देओल का रोल सिर्फ 15 मिनट का है, लेकिन इसके लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.
यानी एक मिनट के हिसाब से देखा जाए तो वो होंगे लगभग 1 करोड़ 33 लाख रुपये. बता दें कि फिल्म दो पार्ट में बननी है और पहले पार्ट में उनके निभाए किरदार को 15 मिनट का स्क्रीनटाइम मिलेगा. हालांकि, दूसरी फिल्म में उनका पार्ट बड़ा होने वाला है.

वहींं दूसरी तरफ, एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर में अजय देवगन का एक छोटा लेकिन अहम कैमियो था.  वो भी फिल्म में लगभग 15 मिनट ही नजर आए थे, लेकिन इस छोटे से रोल के लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपये की फीस ली थी.  यानी हर मिनट की कीमत लगभग 2 करोड़ 33 लाख रुपये रही थी.
सनी देओल और अजय देवगन, दोनों ही एक्टर्स अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और ये बात साफ है कि भले ही उनका रोल छोटा हो, लेकिन उनके होने से फिल्म को एक अलग ही वाइब मिलती है.  मेकर्स भी इस बात को समझते हैं और इसलिए उन्हें हमेशा ही तुंरत इतनी मोटी रकम चुकाने को तैयार रहते हैं.
क्या वाकई फीस इतनी जरूरी है?
हालांकि दर्शकों के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि इतने छोटे रोल के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करनी सही है या नहीं. लेकिन स्टार पावर और उनके चेहरे की वैल्यू को देखकर फिल्म मेकर्स का ये फैसला सही लग रहा है. सनी देओल ने इसके पहले जाट और गदर 2 से धाकड़ वापसी की. तो अजय देवगन की रेड 2 और शैतान जैसी तमाम फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं.
जहां अजय देवगन का रोल दर्शकों ने आरआरआर में पहले ही देख लिया है, अब सबकी नजरें रामायण पर टिकी हैं, जिसमें सनी देओल को हनुमान के रूप में देखना अपने आप में खास एक्सपीरियंस होगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment