Jhansi News: हसीन और हंसमुख दिखने वाली औरत की मुस्कान इतनी कातिल हो सकती है, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था लेकिन इस कातिल हसीना ने जो किया, उसे देख व सुनकर हर कोई भौंचक है. इस कातिल हसीना की स्टोरी भी कुछ अलग है इसने पहले पति का कत्ल करना चाहा,और जेल चली गयी. दूसरा मिला तो उससे लिव इन में रही और उसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी. तीसरे से जुड़ी तो उसकी माँ के कत्ल में जेल चली गयी. पत्नी का कत्ल होने के बाद पति अजय अब चाहते हैं कि कातिल बहु, उसकी बहन व लवर को फांसी हो. यह कहानी है एक खूबसूरत दिखने वाली हसीना की, जिस पर अपनी बहन व उसके प्रेमी के साथ मिलकर सास के कत्ल का इल्जाम लगा है. इसका नाम पूजा जाटव है.
दरअसल पूजा जाटव की शादी झाँसी के किसी रेलकर्मी से हुई थी. बताया गया कि पूजा के चाल चलन से पति नाराज रहने लगा और घर में कलह हुआ. इसी के चलते पूजा ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया, इसी आरोप में वह जेल चली गयी. जेल से आने के बाद पूजा मुकदमे के सिलसिले में कचहरी जाने लगी, तभी उसकी मुलाक़ात कल्याण राजपूत से हुई, जो अपराधी किस्म का था. दोनों की दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गयी. दोनों साथ रहने लगे. एक साल भी पूरा नहीं हुआ कि कल्याण की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी.
मृत पति के बड़े भाई से मनाया संबंधकल्याण के पिता अजय राजपूत तरस खाकर पूजा को अपने गाँव कुमहरिया ले आये और घर में पनाह दी. पूजा के इस बीच मृतक पति कल्याण के शादीशुदा बड़े भाई संतोष से संबंध हो गये और एक बेटी हुई. संतोष की पत्नी रागिनी ने भी इस रिश्ते को मजबूरी समझ सौतन को कबूल कर लिया. आरोप तो यह भी है कि संतोष के पिता अजय से भी पूजा की नजदीकियां थीं.
जो भी हो, लेकिन पूजा की तरफ पति संतोष का ज्यादा झुकाव पत्नी रागिनी को खलने लगा. उधर पूजा भी चाहती थी कि पति कल्याण के हिस्से की आठ एकड़ जमीन बेचकर वह ग्वालियर शिफ्ट हो जाये. इन्ही बातों को लेकर कलह हुआ तो रागिनी अपने मायके चली गयी और पूजा भी अपने घर ग्वालियर चली गयी. जमीन बेचने में सास सुशीला सबसे बड़ा रोड़ा थीं. वह जमीन नहीं बेचना चाहती थीं.
सास को रास्ते से हटाने के लिए रची साजिशग्वालियर में ही पूजा की अपनी बहन कमला उर्फ़ कामिनी से बात हुई, जो आर्थिक रूप से परेशान थी. कामिनी की आर्थिक तंगी दूर करने और अपने रास्ते से कांटा सास सुशीला को हटाने के लिए पूजा ने साजिश रची. पूजा ने 22 जून को बेटी के बर्थडे के लिए ससुर अजय व पति संतोष को ग्वालियर बुलाया. दोनों एक दिन वहीं रुक गये. 23 जून की रात ससुर व पति ग्वालियर में आराम से सो रहे थे, और प्लान के मुताबिक कामिनी और प्रेमी अनिल वर्मा बाइक से सुबह पांच बजे गाँव पहुँच गये. इसके बाद दोनों ने मिलकर सुशीला को नींद का हैवी डोज दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी. इसके बाद दोनों ने सुशीला के कमरे में रखे ज़ेवर व नगदी लेकर फरार ही गये.
पुलिस ने ज़ब पड़ताल शुरू की तो मामला सास, बहु और साजिश का निकला. पुलिस ने बहु पूजा, बहन कामिनी और उसके बॉयफ्रेंड अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा में बारिश बनी बाधा, गौरीकुण्ड से आगे पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
पहले पति की हत्या… फिर बॉयफ्रेंड की मौत के बाद जेठ और ससुर से इश्क, अब सास की हत्या में गिरफ्तार
2