IND vs ENG 3rd Test Lords Pitch Report: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में अब तक बल्लेबाजी हावी रही है. दोनों मुकाबलों में खूब सारे रन बने हैं, कई खिलाड़ियों ने शतक और अर्धशतक लगाए हैं. दो मुकाबले समाप्त होने के बाद सीरीज एक-एक की बराबरी पर है और अब तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स (IND vs ENG 3rd Test) मैदान में खेला जाना है. पहले 2 टेस्ट मैचों में जमकर रनों की बारिश हुई है, वहीं तीसरे मैच से पूर्व जानिए आप लॉर्ड्स की पिच से क्या उम्मीद रख सकते हैं?
पहले दो मैचों में बने 3,365 रन
पहला टेस्ट लीड्स मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए, वहीं भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड ने जवाब में 373 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया था. इस तरह पहले मैच में कुल 1,673 रन बने. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने दूसरी पारी 427 रनों पर घोषित की थी. वहीं 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 271 रन बनाए.
पहले टेस्ट मैच में कुल 1,673 रन बने, वहीं दूसरे मुकाबले की चार पारियों में कुल 1,692 रन बने थे. इस तरह अब तक दोनों मुकाबलों में कुल 3,365 रन बन चुके हैं. अब तक इन दोनों मैचों में कुल 11 शतकीय पारी खेली जा चुकी हैं.
लॉर्ड्स से क्या उम्मीद?
तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स की पिच पर अच्छी खासी घास दिख रही है. लॉर्ड्स मैदान की पिच पर घास होने से तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है. पिच पर घास होने से असामान्य उछाल देखने को मिल सकता है, जिससे शुरुआत में बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होता है. मगर जैसे-जैसे पिच पुरानी होती जाती है वैसे-वैसे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 310 रन है और इतिहास में यहां कभी 344 से ज्यादा रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह को पीटने वाले खिलाड़ी की हुई हालत खराब, अब टीम से निकाला जाएगा बाहर!
पहले 2 मैचों में बने 3365 रन, अब लॉर्ड्स पिच से क्या उम्मीद? क्या यहां भी बरसेंगे खूब सारे रन; जानें पिच रिपोर्ट
1