हाल ही में उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इसके बाद 22 जुलाई को सीएम के जन्मदिन पर ठाकरे ने तारीफों के पुल बांध दिए. इस मुलाकात और तारीफ की महाराष्ट्र में चर्चा होने लगी. इस पर अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान ने कहा कि इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने की मुख्यमंत्री की तारीफ
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने भी सीएम की तारीफ कर दी. आरिफ नसीम खान ने सीएम को ऊर्जावान नेता बताया. इससे पहले शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने सीएम की तारीफों के पुल बांधे.
सीएम की तारीफ
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भविष्य में देवेंद्र फडणवीस को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है
उद्धव ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है
ठाकरे ने कहा कि जब हम साथ थे तो उनकी समस्या को सुलझाने के लगन को करीब से देखा
शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस 18-19 घंटे काम करने के बावजूद थकते क्यों नहीं हैं
शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की शासन और प्रशासन पर मजबूत पकड़ है
शरद पवार और उद्धव ठाकरे द्वारा सीएम की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस बहुत अच्छे आदमी हैं. ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं. विजनरी नेता हैं. कल ही उनका जन्मदिन था. मैं उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. लेकिन उनके मंत्रिमंडल के मंत्री रोज कहीं न कहीं किसानों का अपमान करते हैं, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, ऐसे मंत्रियों के बारे में देवेंद्र पडणवीस को सोचना चाहिए.”
लोगों का सरकार से विश्वास उठता जा रहा है- कांग्रेस नेता
मुंबई में न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा, “ऐसे लोग जो पूरी सरकार की इमेज को धूमिल करने का काम कर रहे हैं उनको मंत्रिमंडल से तुरंत हटाने की कार्रवाई करनी चाहिए…इन नेताओं की वजह से लोगों का सरकार से विश्वास उठता जा रहा है.”
उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस की हालिया मुलाकात पर आरिफ नसीम खान ने कहा, “इसको कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकालना चाहिए. महाराष्ट्र की राजनीति की संस्कृति ऐसी रही है कि कोई भले ही सत्ता में हो या विपक्ष में हो, हम गलत नीतियों और गलत फैसले का विरोध करेंगे लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उस स्तर पर कोई नेता एक दूसरे के खिलाफ कभी बात नहीं करता.
जबरन किसी को मराठी बोलने के पीटना गलत- आरिफ नसीम खान
भाषा विवाद पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मराठी महाराष्ट्र और मुंबई की मुख्य भाषा है. मराठी का मान सम्मान होना चाहिए. लेकिन जबरन किसी को मराठी बोलने के लिए किसी के साथ मारपीट करना, उसका अपमान करना ये गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए.