पांचवें टेस्ट में भारत की जीत पक्की! केनिंग्टन ओवल में बना लिए इतने रन तो अंग्रेजों की हार कंफर्म

by Carbonmedia
()

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी हो गया है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस टेस्ट में तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने 3 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 85 और कप्तान शुभमन गिल 11 रनों पर नाबाद हैं. टीम इंडिया की बढ़त 166 रनों की है. यहां जानिए इस मैच में कितने रन बनाने पर टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाएगी. 
सबसे पहले आपको बता दें कि केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 224 रन ही बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने टी20 के अंदाज में बैटिंग की. बेन डकेट 38 गेंद में 43 और जैक क्रॉली 57 गेंद में 64 रन ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदाक वापसी की और इंग्लैंड को 247 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह इंग्लैंड को 23 रनों की लीड मिली. फिर भारत ने केएल राहुल 07 और साई सुदर्शन 11 के विकेट जल्द गंवा दिए. 
ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से भारत को हरा देगा, लेकिन यशस्वी जायसवाल और नाइटवाचमैन के रूप में आए आकाशदीप ने बाजी पलट दी. आकाशदीप ने 66 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 107 रनों की साझेदारी की. अब टीम इंडिया के सात विकेट शेष हैं और 166 रनों की बढ़त हो चुकी है. 
अगर भारत ने बना लिए इतने रन तो… 
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत कितने रन बनाए, जिससे इंग्लैंड की हार तय हो जाए. ऐसे में बता दें कि अगर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 350 से ज्यादा का लक्ष्य रख दिया तो फिर टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाएगी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है ओवल की ओवरकास्ट कंडीशन और पिच. यहां आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलना तय है. 
ओवल के आंकड़े 
यहां सबसे बड़ा सफल रन चेज़ करीब 123 साल पहले 1902 में हुआ था. जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था. इसके बाद वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर 1963 में 253 रन चेज़ किए थे. वहीं इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 85 रन के टारगेट को भी डिफेंड कर चुकी है. यह कारनामा कंगारुओं ने इंग्लैंड के खिलाफ 1882 में किया था. तब अंग्रेज महज 77 पर ढेर हो गए थे. 
भारत ने यहां जीता था पिछला टेस्ट 
आखिरी बार टीम इंडिया केनिंग्टन ओवल में 2021 में खेली थी. तब भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई थी. टीम इंडिया इस मैदान पर तब 157 रनों से जीती थी. उस टेस्ट की पहली पारी में भी इंग्लैंड ने बढ़त हासिल की थी. भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 191 रन बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने 99 रनों की बढ़त ले ली थी. फिर दूसरी पारी में भारत ने 466 रन बना दिए और अंग्रेजों को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 210 रन ही बना सकी थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment