यशस्वी जायसावल (118 रन) के शतक और आकाशदीप (66 रन), रवींद्र जडेजा (53 रन) व वाशिंगटन सुंदर (53 रन) के दमदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया है. पहली पारी में 23 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में 396 रन बना डाले.
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 224 रन ही बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने 247 रन बनाए और अब टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 396 रन बना डाले. इस तरह इंग्लैंड के सामने 396 रनों का लक्ष्य है. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 125 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा गस एकटिंसन ने 123 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं जैमी ओवरटन को दो विकेट मिले. बता दें कि इस टेस्ट में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं. पहली पारी में वह बैटिंग करने नहीं आ सके थे और दूसरी पारी में वोक्स ने गेंदबाजी नहीं की.
अपडेट जारी है…
पांचवें टेस्ट में भारत 396 पर ऑलआउट, इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य; जायसवाल-आकाशदीप के बाद जडेजा-सुंदर चमके
2