पांचवें टेस्ट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन, दिल तोड़ देने वाली तस्वीर आई सामने

by Carbonmedia
()

Rishabh Pant First Reaction On Injury: ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान पंत के अंगूठे में चोट लग गई, जिस वजह से भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान का चलना भी मुश्किल हो रहा था. अब पैर में लगी चोट पर ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन सामने आया है. पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके पैर में प्लास्टर बंधा नजर आ रहा है. पंत के इस फोटो ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है. बता दें कि पंत चोट की वजह से ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

ऋषभ पंत का दिल तोड़ देने वाला फोटो
भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत के पैर में काफी चोट लगी है. पंत आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे हैं. LSG के मालिक संजीव गोयंका ने ऋषभ पंत की एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस का दिल पसीज जाएगा. पंत के पैर में प्लास्टर बंधा है और वे स्टिक के सहारे चलते नजर आ रहे हैं. पंत बिना सहारे के चोट की वजह से खड़े नहीं हो पा रहे.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Sanjiv Goenka (@sanjivgoenka)

मैनचेस्टर टेस्ट में हुए इंजर्ड
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जब बल्लेबाजी करने आए, तब 37 के स्कोर पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. पंत स्वीप शॉट खेलना जा रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले पर न लगकर उनके पैर के अंगूठे पर लगी, जिस वजह से पंत का क्रीज पर खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया. लेकिन इसके बावजूद जब टीम को उनकी जरूरत थी, तब पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने आए और इस खिलाड़ी ने अर्धशतक भी जड़ा. लखनऊ टीम के मालिक ने ऋषभ पंत को लेकर लिखा कि धैर्य, चरित्र, दृढ़ संकल्प और सबसे बढ़कर कमिटमेंट, यही है ऋषभ पंत.
यह भी पढ़ें
भारत ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, चौथा टेस्ट ड्रा होने के बाद पूरी तरह बदली WTC की लेटेस्ट रैंकिंग, देखें कौन कहां

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment