Vaibhav Suryavanshi Runs In England: वैभव सूर्यवंशी फिर एक बार चमके हैं. भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस दूसरे वनडे मैच में वैभव ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली. पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी वैभव अर्धशतक लगाने से चूक गए.
वैभव ने संभाला भारत का मोर्चा
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तब कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हो गए. इंग्लैंड को भारत के कप्तान की विकेट पहली ही गेंद पर मिल गई. लेकिन दूसरे सिरे पर बल्लेबाजी करने आए वैभव सूर्यवंशी खड़े थे. वैभव ने 34 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 14 साल के इस खिलाड़ी ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए.
Vaibhav Suryavanshi missed his half-century by 5 runs.45 runs34 balls5 fours3 sixesIndia U19 vs England U19 2nd ODI. pic.twitter.com/J8oukfHhxU
— Mayank (@mayankcdp) June 30, 2025
यह खबर अपडेट हो रही है…
यह भी पढ़ें
IND vs ENG 2nd Test: अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर यशस्वी जायसवाल, रोहित को भी छोड़ देंगे पीछे