पाकिस्तानियों के इवेंट में शामिल होकर विवादों में कार्तिक आर्यन:सिने एसोसिएशन ने भड़ककर कहा, पहलगाम आतंकी हमला भूल गए, दिलजीत की राह पर न चलें

by Carbonmedia
()

कार्तिक आर्यन 15 अगस्त को ह्यूस्टन में होने वाले आजादी के उत्सव में शामिल होने वाले हैं, जिसे पाकिस्तानी की एक कंपनी ऑर्गेनाइज कर रही है। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म फेडरेशन ने इस पर आपत्ति जताई थी। FWICE के बाद अब AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। जबकि कार्तिक पहले ही एक स्टेटमेंट जारी कर मामले पर सफाई दे चुके हैं। एसोसिएशन ने कार्तिक आर्यन के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है- ‘यह हमारे संज्ञान में आया है कि 15 अगस्त 2025 को अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास में “आजादी उत्सव- द सेलिब्रेशन ऑफ फ्रीडम” नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी आगा रेस्टोरेंट एंड केटरिंग द्वारा की जा रही है। यह एक पाकिस्तान-आधारित संस्था है, जो शंकत मारेडिया की है। हैरानी की बात यह है कि यह कार्यक्रम भारत और पाकिस्तान, दोनों के स्वतंत्रता दिवस का संयुक्त रूप से उत्सव मनाने के नाम पर आयोजित किया जा रहा है।’ आगे लिखा गया है, ‘कार्तिक, आप सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं हैं, आप भारत की युवा पीढ़ी, उसकी संस्कृति और उसके गौरव के प्रतिनिधि हैं। इस देश ने आपको सब कुछ दिया है, नाम, शोहरत, दौलत और बेहिसाब प्यार। ऐसे में आपको एक ऐसे कार्यक्रम से जुड़ा देखना, जो उस देश द्वारा आयोजित है जो भारत में आतंकवाद को लगातार समर्थन देता रहा है, हर भारतीय के लिए न सिर्फ निराशाजनक है, बल्कि दिल तोड़ने वाला भी है। क्या आप भूल चुके हैं पहलगाम, कश्मीर में हुए उस बर्बर आतंकी हमले को, जहां पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष भारतीय यात्रियों को उनके धर्म पूछ कर उनके परिवारों के सामने बेरहमी से मार डाला था? क्या 26/11 के मुंबई हमले, पुलवामा के बलिदान और अनगिनत अन्य आतंकी हमले इतनी आसानी से आपके जेहन से मिट गए हैं?’ एसोसिएशन की पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘कार्तिक, क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे वीर भारतीय सैनिक, जो पाकिस्तान से देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं, वे कैसा महसूस करेंगे जब वे देखेंगे कि आप उसी देश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्म करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य ही भारत को नष्ट करना है? वे सैनिक जो हर दिन अपनी जान की बाजी लगाते हैं ताकि आप स्वतंत्र रह सकें, क्या उनके बलिदान की कोई कीमत नहीं? उनकी भावनाएं आपको माफ नहीं करेंगी। भारत के 1.4 अरब नागरिक भी आपके साथ खड़े नहीं होंगे यदि आपने अपने कुछ डॉलर और विदेशी मंच के लिए अपने देश की मिट्टी से गद्दारी की।’ कार्तिक की टीम की सफाई पर भी दी कड़ी प्रतिक्रिया एसोसिएशन ने विवादों के बीच कार्तिक की टीम द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा है, ‘आपकी टीम ने एक बयान जारी कर यह कहा है कि आपको आगा रेस्टोरेंट के पाकिस्तानी बैकग्राउंड की जानकारी नहीं थी, लेकिन यह मानना बेहद कठिन है कि आपके जैसे कलाकार की अनुमति के बिना, आपके चेहरे वाले आधिकारिक पोस्टर सार्वजनिक रूप से प्रचारित किए जाएं। इस तरह की “अनदेखी” आपके स्तर के कलाकार के लिए किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।’ ‘कोई भी विदेशी मुद्रा उन लोगों की जान से कीमती नहीं हो सकती, जिन्होंने आपके देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। कृपया दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों की राह पर मत चलिए, जिन्होंने निजी लाभ को देशभक्ति से ऊपर रखा।’ ‘आपकी टीम की सफाई हमने सुनी, लेकिन इस कार्यक्रम के प्रचार को देखते हुए आवश्यक है कि आप स्पष्ट रूप से सार्वजनिक रूप से इससे अलग होने की घोषणा करें। हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप तुरंत “आजादी उत्सव” कार्यक्रम से अपनी भागीदारी वापस लें और यह सार्वजनिक रूप से संकल्प लें कि आप भविष्य में किसी भी पाकिस्तान-प्रायोजित कार्यक्रम, प्रोडक्शन हाउस या फाइनेंसर के साथ कोई सहयोग नहीं करेंगे। यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है। देश देख रहा है। यह वह क्षण है जब आपको तय करना होगा, क्या आप भारत के साथ खड़े होंगे, या उसके दुश्मनों के साथ?’ कार्तिक की टीम ने कहा, हम इस इवेंट से नहीं जुड़े हैं कार्तिक की टीम द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया था- कार्तिक आर्यन का इस कार्यक्रम से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कभी इसमें शामिल होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। हमने आयोजकों से संपर्क किया है और उनके नाम और तस्वीर वाले सभी प्रचार सामग्री को हटाने का अनुरोध किया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment