एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर के जंगलों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए, जिन्हें पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी रिंदा के साथियों तक पहुंचाया जाना था। पुलिस के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में जंगल से दो एके-47 राइफल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। जांच में पता चला है कि यह हथियारों की खेप पाकिस्तान की एजेंसियों और पाकिस्तान में बैठे रिंदा द्वारा भेजी गई थी, जिसका मकसद पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हमला कर अशांति फैलाना था। एजीटीएफ की टीम ने आईएसआई की साजिश नाकाम की AGTF की टीम ने समय रहते यह खेप बरामद कर रिंदा और ISI की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पुराना शाला, गुरदासपुर थाने में विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है और जल्द ही रिंदा के उन साथियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, जो इस खेप को पंजाब में अंजाम देने की तैयारी में थे।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की बड़ी साजिश नाकाम:2 AK-47 और हैंड-ग्रेनेड बरामद, गुरदासपुर जंगल से AGTF की रिकवरी; आतंकी रिंदा की थी कंसाइनमेंट
4