पाकिस्तानी टीवी एंकर के साथ एक्स पति ने की थी मारपीट, चेहरे पर आई चोट, तस्वीरें देख रूह कांप जाएगी

by Carbonmedia
()

सीनियर पाकिस्तानी जर्नलिस्ट और टीवी एंकर जैस्मिन मंजूर ने पब्लिकली अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. हालांकि, उन्होंने एक्स हसबैंड का नाम नहीं लिया है. उन्होंने अपने चेहरे पर आई इंजरी दिखाते हुए फोटोज शेयर कीं. जैस्मिन ने कई सारी पोस्ट करके अपनी आपबीती बताई है.
जैस्मिन मंजूर के साथ हुई मारपीट
फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये मैं हूं. हां, ये मेरी स्टोरी है और मेरी जिंदगी एक हिंसक मर्द ने बर्बाद कर दी. मैंने अपना न्याय अल्लाह पर छोड़ दिया है.’
दूसरे फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये किसी के भी साथ हो सकता है और कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि आपके घर में भी. सबसे खतरनाक लोग वे हैं जिन पर आप आंख बंद करके भरोसा करते हैं.’ वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘नफरत करने वाले हमेशा रहेंगे. उन्हें ब्लेम मत करो. ये जिंदगी में उनका फेलियर है. मेरे पास 50 और तस्वीरें हैं. ये मैं हूं और ये मेरे एक्स हसबैंड ने मुझे गिफ्ट दिया है.’

There will always be haters don’t blame them it’s their failure in life that puts them in this spot I have 50 more pictures
— Jasmeen Manzoor (@jasmeenmanzoor) July 16, 2025

This can happen to anyone no one is safe even in the safety your house the most dangerous people are the ones you trust blindly pic.twitter.com/wjY765FWz9
— Jasmeen Manzoor (@jasmeenmanzoor) July 15, 2025

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं बहुत समय तक सोचती रही कि क्या मुझे ये बात पब्लिक के साथ शेयर करनी चाहिए या नहीं. लेकिन मैं इसे शेयर करने की हिम्मत दिखाना चाहती हूं. ताकि हम सब इस तरह के व्यवहार के खिलाफ एक साथ आ सकें. और  सरकारी अधिकारियों की आंखें खुल सकें.’
जैस्मिन मंजूर की इन पोस्ट के बाद यूजर्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं. यूजर्स ने उन्हें एक्स हसबैंड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें- समंदर किनारे प्रियंका चोपड़ा को गोद में उठाकर निक ने किया लिप लॉक, वायरल हुआ वीडियो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment