Aaditya Thackeray on Pakistan Hockey Team: भारत सरकार ने पाकिस्तान की हॉकी टीम को हॉकी एशिया कप 2025 के लिए भारत आने की अनुमति दे दी है. इस बात से विपक्ष नाराज है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने इसपर आपत्ति जताई है सवाल उठाया है कि लाखों-करोड़ों के विज्ञापन और प्रसारण अधिकारों के दबाव में हम बार-बार पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच क्यों दे सकते हैं?
आदित्य ठाकरे ने कहा, “जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर निर्णायक और सार्वजनिक कार्रवाई नहीं करता, तब तक हम पाकिस्तानी टीम को भारत कैसे आने दे सकते हैं?”
आदित्य ठाकरे ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले को कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन उस हमले के ज़िम्मेदार आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. हमले के ज़ख्म अभी भी ताज़ा हैं. देश उस खौफनाक हमले से अब तक उबर नहीं पाया है.”
“क्या अब भी केंद्र सरकार चुप रहेगी?”शिवसेना यूबीटी के नेता ने कहा, “क्या यह जरूरी नहीं कि भारत अब एक कठोर और स्पष्ट नीति घोषित करे:जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस और पारदर्शी कदम नहीं उठाता, तब तक उसे किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा? अब वक्त सिर्फ शब्दों का नहीं, एक निर्णायक राष्ट्रवादी नीति का है.”
पाकिस्तानी हॉकी टीम के भारत आने पर भड़के आदित्य ठाकरे, ‘तो क्या बीजेपी की BCCI भी…’
4