पाकिस्तान आधारित दो इंटरनेशनल हथियार तस्करी मॉड्यूल पकड़े:4 ग्लॉक सहित 7 पिस्टल जब्त; अचूक निशाने के कारण गैंगस्टरों की पसंद बन रही

by Carbonmedia
()

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से हो रही अवैध हथियार तस्करी के दो मॉड्यूलों को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों की खेप प्राप्त करते थे। ये हथियार गैंगवार को हवा देने और क्षेत्र की शांति भंग करने के उद्देश्य से मंगवाए गए थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामग्री जब्त की है, जिसमें शामिल हैं: पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की शुरू इस संबंध में थाना गेट हकीमा और थाना बी-डिवीजन, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि तस्करी से जुड़े पिछले और भविष्य के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। भारी मात्रा में भारत आ रही ग्लॉक पंजाब में हाल के समय में पुलिस द्वारा की गई हथियार बरामदगी की कार्रवाई में सबसे अधिक संख्या ग्लॉक पिस्टल की रही है। इसकी लगातार हो रही रिकवरी इस बात का संकेत है कि गैंगस्टर नेटवर्क में इस हथियार की मांग तेजी से बढ़ी है। इसकी प्रमुख वजह है, ग्लॉक की हल्की बनावट, अचूक निशाना और इस्तेमाल में आसानी। ग्लॉक: सेना और सुरक्षा बलों के बाद अब गैंगस्टरों की पसंद ग्लॉक पिस्टल मूल रूप से ऑस्ट्रिया में निर्मित होती है और यह दुनिया के 70 से अधिक देशों की सेनाओं और सुरक्षा बलों द्वारा उपयोग की जाती है, जिनमें अमेरिका, इंग्लैंड और भारत भी शामिल हैं। यह मिलिट्री कैटेगरी की सबसे हल्की और कॉम्पैक्ट पिस्टलों में से एक मानी जाती है। इसमें एक मैगजीन में 17 गोलियों की क्षमता होती है। काले बाजार में तीन गुना कीमत ग्लॉक पिस्टल की कीमत सामान्य रूप से करीब 1 लाख रुपये होती है, लेकिन ब्लैक मार्केट में यह 2 से 3 लाख रुपये तक में बिकती है। इसकी बढ़ती मांग और सीमित उपलब्धता इसके काले बाजार मूल्य को तीन गुना तक बढ़ा देती है। गैंगस्टरों के बीच लोकप्रियता के कारण ग्लॉक की सबसे बड़ी खासियत इसका हैंडलिंग में आसान होना है। इसकी बनावट ऐसी है कि इसे छिपाना, उठाना और इस्तेमाल करना बेहद सहज होता है। इसके अलावा, इसकी एक बार लोड की गई मैगजीन में 17 राउंड की क्षमता होती है, जिससे बार-बार री-लोडिंग की जरूरत नहीं पड़ती—यह विशेषता गैंगस्टरों के लिए बेहद आकर्षक बनती है। ISI के जरिए भारत में तस्करी सूत्रों के अनुसार, इस पिस्टल की तस्करी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की भूमिका भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते आतंकी संगठनों की मदद से ग्लॉक पिस्टल पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों तक पहुंचाई जा रही हैं। पंजाब पुलिस की ताजा कार्रवाइयों में हर खेप से ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी यह दर्शाती है कि यह अब गैंगवार्स और आपराधिक गतिविधियों में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला हथियार बन गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment