खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर अमृतसर रूरल पुलिस ने एक और पाकिस्तानी एजेंसियों की आतंकी घटना को विफल कर दिया है। पुलिस ने अमृतसर के पंडोरी गांव निवासी मलकीत सिंह नाम के युवक को पकड़ा है, जो खालिस्तानी मूवमेंट के साथ मिलकर राज्य में आतंक फैलाने का प्रयास करने वाला था। इस युवक के संबंध सीमा पार बैठे ISI समर्थक खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल (Px5 मॉडल) और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मलकीत सिंह के सीधे संबंध यूके स्थित गैंगस्टर धर्मा संधू से हैं। धर्मा संधू को हरविंदर रिंदा का नजदीकी सहयोगी माना जाता है। रिंदा लंबे समय से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन से जुड़ा हुआ है और पाकिस्तान की आईएसआई के समर्थन से वहां सक्रिय है। आतंकी नेटवर्क से जुड़े तार जांच एजेंसियों का मानना है कि धर्मा संधू और रिंदा जैसे आतंकी नेटवर्क पंजाब में हथियारों और नशे की तस्करी के जरिए अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी मकसद से राज्य में स्थानीय युवाओं को शामिल करने की साजिश रची जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मलकीत सिंह को हथियार किस चैनल से उपलब्ध कराए गए और इसका इस्तेमाल किन घटनाओं के लिए किया जाना था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की शुरू पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर तेजी से की जा रही है। मलकीत सिंह से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के प्रयास में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही पुलिस इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।
पाकिस्तान का एक और आतंकी कोशिश नाकामयाब:खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़ा युवक अमृतसर रूरल पुलिस ने पकड़ा, हैंड ग्रेनेड जब्त
6