मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर अपना वक्तव्य दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा के पटल पर अपना वक्तव्य देते हुए पाकिस्तान को भी आड़े हाथ लेते हुए उस पर निशाना साधा. पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले करने की धमकी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी.
पीएम मोदी ने कहा, “हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने आतंकवादियों को ऐसी सजा दी, जिनसे आज तक उन आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी हुई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना को अंदाजा लग चुका था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. इसके बाद से उनके तरफ से परमाणु हमले के बयान आना भी शुरू हो गए थे. लेकिन, भारत ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह जैसा तय किया था वैसी कार्रवाई की और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. हमारी सेना ने 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ ले लिया.”
‘पाकिस्तान की परमाणु ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी’, आतंकवाद पर PM मोदी ने संसद में क्लीयर कर दिया स्टैंड
2