भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव कोई नई बात नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में यह और बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. दोनों देशों के बीच लगभग युद्ध जैसे हालात बन गए थे. भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना को कंपेयर किया जाए तो.
भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना से कहीं ज्यादा ताकतवर कहीं ज्यादा संख्या बल में है. वहीं बात अगर सैलानी की की जाए तो इस मामले में भी भारतीय सेना का मुकाबला पाकिस्तान सेना नहीं कर पाती. पाकिस्तानी आर्मी चीफ की तनख्वाह भारतीय सेना के आर्मी के से कितनी कम है. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
इतनी मिलती है आसिम मुनीर को सैलरी
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को हर महीने करीब 2.5 लाख पाकिस्तानी रुपये सैलरी मिलती है. जो भारतीय रुपये में लगभग 75000 रुपये के आसपास बैठती है. हाल ही में उन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि दी गई है. जो पाकिस्तान में एक सम्मानजनक और स्थायी सैन्य रैंक मानी जाती है. इसके बावजूद उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि पद के साथ मिलने वाली सुविधाएं काफी बड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे पानी में समा रहे दुनिया के ये शहर, लिस्ट में भारत की भी यह सिटी शामिल
उन्हें सरकारी बंगला, सुरक्षा, स्टाफ, गाड़ी, मेडिकल सुविधा और जीवनभर पेंशन दी जाएगी. आपको बताना है पाकिस्तान में पाकिस्तान आर्मी के जनरल का रुतबा प्रधानमंत्री के बराबर होता है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बजाय आसिम मुनीर को मिलने बुलाया था.
यह भी पढ़ें: फ्रेंच फ्राई के लिए दुनिया में कहां सबसे ज्यादा पैदा होता है आलू? होश उड़ा देगा यह आंकड़ा
भारतीय आर्मी चीफ की सैलरी है इतनी ज्यादा
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर को हर महीने लगभग 2.5 लाख पाकिस्तानी रुपये यानी 75000 भारतीय रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. वहीं अगर भारतीय आर्मी के चीफ अनिल चौहान की सैलरी की बात की जाए तो उन्हें हर महीने करीब 2.5 लाख रुपये सैलरी मिलती है. जो पाकिस्तान के हिसाब से करीब 8.25 लाख पाकिस्तानी रुपये मंथली होती है. जिसके मुकाबले आसिम मुनीर की सैलरी करीब एक तिहाई से भी कम है. यानी भारत के सेना प्रमुख की तनख्वाह पाकिस्तानी सेना प्रमुख से लगभग तीन गुना ज़्यादा है.
यह भी पढ़ें: 130 लाख साल पहले किसने किया था ‘टेरर बर्ड’ का शिकार, शिकार करने में डायनासोर के भी थे बाप