पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख

by Carbonmedia
()

2025 एशिया कप में रविवार, 14 सितंबर को सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया इस मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह पटकना चाहेगी, लेकिन पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. 
1- मोहम्मद हारिस 
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं. वह जब टॉप ऑर्डर में खेलते हैं तो और भी खतरनाक हो जाते हैं. एशिया कप के अपने पहले मैच में हारिस ने सिर्फ 43 गेंद में 66 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. वह भारत के खिलाफ भी तेजी से रन बना सकते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उन्हें सस्ते में पवेलियन भेजना होगा. टी20 इंटरनेशनल में हारिस का स्ट्राइक रेट 139.21 का है. वह 26 छक्के और 43 चौके लगा चुके हैं.
2- सैम अयूब 
हरफनमौला खिलाड़ी सैम अयूब पाकिस्तान के स्टार ओपनर हैं. वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच विनर साबित हो सकते हैं. अयूब के पास कई स्पेशल शॉट्स हैं, जो उन्हें टी20 का परफेक्ट बल्लेबाज बनाती हैं. तूफानी बैटिंग के साथ-साथ वह शानदार स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. सैम अयूब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 136.23 की औसत से 816 रन बनाए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में 36 छक्के लगा चुके हैं. गेदंबाजी में वह 10 विकेट भी चटका चुके हैं.
3- शाहीन शाह अफरीदी 
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नई गेंद से काफी असरदार रहते हैं. ऐसे में भारतीय ओपनर्स को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है. अफरीदी नई गेंद से भारत के टॉप ऑर्डर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अफरीदी नई बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उनके सामने संभलकर बैटिंग करनी होगी. अफरीदी शुभमन गिल को इनस्विंग गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा को आउटस्विंग गेंदबाजी से खतरे में डाल सकते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment