‘पाकिस्तान के साथ बातचीत जंग के मैदान में हो, पुरस्कार सिर्फ PoK’, आतंकवाद को लेकर भड़के अभिषेक बनर्जी

by Carbonmedia
()

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार (28 जुलाई, 2025) को कहा कि भारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए और उस देश के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए. टीएमसी के लोकसभा सदस्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दशकों से पाकिस्तान आतंवाद फैला रहा है और भारत को लहूलुहान कर रहा है. 
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘भारत को किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए. पाकिस्तान के साथ हमारी बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए और इस युद्ध में जीतने वाला एकमात्र पुरस्कार पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है.’
पाकिस्तान दशकों से फैला रहा आतंकवाद 
बनर्जी ने कहा, ‘पाकिस्तान दशकों से हमारे देश में आतंकवाद का फैला रहा है. उसने भारतीयों की जान लेकर कई परिवार उजाड़े और अपूरणीय क्षति पहुंचाकर हमारे देश को लहूलुहान किया है. फिर भी हम समय-समय पर राजनीति को खेलों से दूर रखने की मांग सुनते आए हैं, लेकिन अब नहीं, अब इसे रोकना होगा.’
टीएमसी सांसद ने कहा कि जब कोई देश परोक्ष युद्ध छेड़ता है तो कोई जमीन तटस्थ नहीं बचती. कोई क्रिकेट पिच हमारे शहीदों का खून धोने के लिए काफी नहीं है. हमारा तिरंगा बल्ले और गेंद की वजह से नहीं, बल्कि हमारे सशस्त्र बलों के बेजोड़ साहस और वीरता की वजह से ऊंचा फहराता है. हम अपने क्रिकेटरों का सम्मान करते हैं और मैं इस खेल का गहरा सम्मान करता हूं, लेकिन एक राष्ट्र के रूप में हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं. 
मनोरंजन नहीं, न्याय चाहिए: बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने पोस्ट में कहा कि वे जो स्टेडियम में हमारे आनंद और उल्लास के दौरान पहरा देते हैं, वे जो दूसरों के खेलते समय अपना खून बहाते हैं. हमारा लक्ष्य मनोरंजन नहीं, बल्कि न्याय होना चाहिए. अगर पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है तो वह नियंत्रण रेखा पर लड़ा जाए और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर ही एकमात्र ट्रॉफी हो, जो हम चाहते हैं. इससे कम कोई भी बात हमारे शहीदों का अपमान होगी.
ये भी पढ़ें:- ‘पाकिस्तान से युद्ध का मकसद क्यों नहीं था… PoK आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे?’ गौरव गोगोई ने संसद में सरकार से पूछा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment