Village Defence Guards Training: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सीमावर्ती इलाकों में विलेज डिफेंस गार्ड्स (VDG) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण सीमावर्ती इलाकों पर नजर रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इन गार्ड्स को दिया जा रहा है.
पाकिस्तान को धूल चटाएंगे VDG
इतनी भीषण गर्मी में हाथों में हथियार लेकर विलेज डिफेंस गार्ड्स गश्त कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को गहरा जख्म देने के बाद अब लगातार इस तरह की खबरें आ सकती हैं कि इस ऑपरेशन से तिलमिलाया पाकिस्तान न केवल बॉर्डर पर किसी दुस्साहस को अंजाम दे सकता है बल्कि सीमा से घुसपैठ कर जम्मू कश्मीर में हिंसा भी फैला सकता है.
ऐसे में जहां जम्मू में पाकिस्तानी से सटी सीमा के इलाकों में सुरक्षा बलों ने अपनी निगरानी तेज कर दी है. वहीं, इन इलाकों में तनात बॉर्डर डिफेंस गार्डों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
BSF के अधिकारी और जवान विलेज डिफेंस गार्ड्स को दे रहे ट्रेनिंग
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तरफ से आयोजित ट्रेनिंग में जहां विलेज डिफेंस गार्डों को हाल ही में मुहैया करवाई गई सेल्फ लोडिंग राइफल को चलना, इस हथियार से निशाना लगाना और इलाके में डॉमिनेशन के गुर सिखाए जा रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों में तैनात इन विलेज डिफेंस गार्ड्स को यह प्रशिक्षण बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान और अधिकारी दे रहे हैं ताकि किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने में यह जवान पूरी तरह से तैयार हो.
यह ट्रेनिंग बेहद जरूरी है- विलेज डिफेंस गार्ड्स
विलेज डिफेंस गार्डों का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार यह लोग अपनी ड्यूटी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेना और पुलिस के साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग बेहद जरूरी है, क्योंकि न केवल इससे उन्हें हाल ही में दी गई सेल्फ लोडिंग राइफल बेहतर ढंग से चलानी आ रही है बल्कि उनके निशानी को भी इस ट्रेनिंग से धार मिल रही है.
हम सभी ग्रामीणों से अच्छे से परिचित हैं- विलेज डिफेंस गार्ड्स
विलेज डिफेंस गार्डों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से वह लगातार अपने-अपने इलाके में नाका ड्यूटी दे रहे है. उन्होंने कहा, “हम गांव में भी अपना फर्ज बतौर विलेज डिफेंस गार्ड निभा रहे हैं. अधिकतर विलेज डिफेंस गार्ड गांव के ही रहने वाले लोग होते हैं, जो गांव के हर शख्स से परिचित होते हैं. ऐसे में अगर कोई अनजान व्यक्ति गांव में आता है और हमें उसे पर शक होता है तो हम इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और सेना के साथ साझा कर देते हैं”. इसके साथ ही बतौर विलेज डिफेंस गार्ड हम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपट सकते है.
पाकिस्तान के हर नापाक इरादे को खाक में मिलाएंगे विलेज डिफेंस गार्ड्स, भीषण गर्मी में कर रहे कड़ी ट्रेनिंग
10