फाजिल्का का रहने वाले युवक का पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है। जलालाबाद के साथ लगते गांव खैरे के उताड़ का रहने वाला अमृतपाल भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार खेती के लिए गया था और गलती से सरहद पार कर गया था। परिवार द्वारा लगातार उसे वापस लाने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान से उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि वह पाकिस्तान की जेल में है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और आप वकील कर लो। मैं ठीक हूं। जानकारी देते हुए जुगराज सिंह ने बताया कि उसका लड़का 21 जून को भारत पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार सरहद पार कर गया और पाकिस्तान चला गया था। पाकिस्तान में मुकदमा दर्ज
इसके बाद अब उन्हें 28 जुलाई को पता लगा कि उनका लड़के अमृतपाल सिंह पर पाकिस्तान में मुकदमा दर्ज कर दिया गया । जिस के लिए उन्होंने पाकिस्तान में सुहेल नामक वकील किया और उनके वकील ने पाकिस्तान के चूनीया कोर्ट से उनके लड़के के केस के दस्तावेज वॉट्सऐप के जरिए भेजी गई है, जिसमें बताया गया है कि उनके लड़के को एक महीने की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। उन्होंने कहा कि ये जुर्माना तभी अदा किया जा सकता है जब विदेश मंत्री पाकिस्तान में पत्र भेजेंगे कि उनके लड़के को डिपोट किया जाए। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि वह जुर्माना अदा नहीं कर सकते। ऐसे में जुर्माना अदा न करने की सूरत में उनके लड़के को 15 दिन ओर जेल की सजा काटनी होगी।
पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय युवक का वीडियो सामने आया:बोला-बचाने के लिए वकील कर दो, फाजिल्का में खेती करते वक्त गलती पार की सीमा
1