पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रन से तीसरा टी-20 हराया:सीरीज 1-2 गंवाई; साहिबजादा फरहान की फिफ्टी, सलमान मिर्जा को 3 विकेट

by Carbonmedia
()

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 74 रन से हरा दिया। हालांकि, टीम ने 3 मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी। बांग्लादेश ने शुरुआती 2 टी-20 जीते थे। तीसरे मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान ने 178 रन बनाए। जवाब में होम टीम 104 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। साहिबजादा फरहान ने सईम अयुब के साथ मिलकर फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। अयुब 8वें ओवर में 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मोहम्मद हारिस महज 5 रन बना सके। फरहान भी 41 गेंद पर 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नंबर-4 पर उतरे हसन नवाज ने फिर 33 रन बनाए और टीम की पारी संभाली। कप्तान सलमान आगा 12 रन बनाकर आखिर तक नॉटआउट रहे। उनके सामने मोहम्मद नवाज ने 27 रन बनाकर स्कोर 178 रन तक पहुंचा दिया। तस्कीन को 3 विकेट
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। स्पिनर नसुम अहमद को 2 विकेट मिले। मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरिफुल इस्लाम के हाथ 1-1 सफलता लगी। शेख मेहदी हसन और मेहदी हसन मिराज कोई विकेट नहीं ले सके। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब
179 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में तंजिद हसन तमीम का विकेट गंवा दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। 41 रन के स्कोर पर टीम के 7 बैटर्स पवेलियन लौट गए। मोहम्मद नईम ने 10, कप्तान लिट्टन दास ने 8, मेहदी हसन मिराज ने 10, नसुम अहमद ने 9, जाकेर अली ने 1, तस्कीन अहमद 7 और शमीम हुसैन ने 5 रन बनाए। शेख मेहदी हसन खाता भी नहीं खोल सके। सलमान मिर्जा को 3 विकेट
मोहम्मद सैफुद्दीन 35 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, उनके सामने शोरिफुल इस्लाम के आउट होते ही बांग्लादेश टीम सिमट गई। पाकिस्तान से सलमान मिर्जा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को 2-2 विकेट मिले। अहमद दानियाल, सलमान आगा और हुसैन तालात ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश ने लगातार दूसरी सीरीज जीती
बांग्लादेश ने होमग्राउंड पर पाकिस्तान को 2-1 से टी-20 सीरीज हराई। इससे पहले टीम ने श्रीलंका जाकर भी 2-1 से टी-20 सीरीज जीती थी। हालांकि, उन्हें श्रीलंका में वनडे और टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment