रिटायर्ड क्रिकेटर्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है। WCL ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाला सेमीफाइनल मैच में खेलने से इनकार कर दिया था। यह मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। इससे पहले 20 जुलाई को भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था। भारत छह टीमों वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर रही। इसमें भारतीय टीम ने एक जीत, एक बेनतीजा मैच और तीन मैच में हार मिली। अब पाकिस्तान का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता (ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका) से होगा। WCL बोला- हम जो करते दर्शकों के लिए करते हैं WCL ने X पोस्ट में लिखा- हम हमेशा खेल की ताकत पर भरोसा करते हैं। यह दुनिया में प्रेरणा और सकारात्मक बदलाव ला सकता है। हालांकि, जनभावना का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। आखिर हम जो कुछ भी करते हैं, अपने दर्शकों के लिए ही करते हैं। हम भारत चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं और पाकिस्तान चैंपियंस की प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी का भी सम्मान करते हैं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच का मैच रद्द कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में जाएगा।
पाकिस्तान वेटरन लीग WCL के फाइनल में पहुंचा:भारत ने सेमीफाइनल खेलने से मना कर दिया था; चौथे नंबर पर रही इंडियन टीम
3