पाकिस्तान से हथियार तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पंजाब में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 5 विदेशी पिस्टल (.30 बोर) और 9 मैगजीन बरामद की गई हैं। इसका खुलासा खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह हथियार पाकिस्तान से विदेशी नेटवर्क के जरिए मंगवाए गए थे और पंजाब के आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाने की तैयारी थी। गिरफ्तार आरोपियों का काम हथियारों की सप्लाई कर उन्हें जमीनी स्तर पर सक्रिय गैंगस्टरों तक पहुंचाना था। इसके बाद अलग-अलग जगह पर बड़ी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपी हथियार पंजाब में किसे देते थे और किस वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। विदेशी हैंडलर से मिल रहे थे निर्देश डीजीपी ने कहा कि अभी तक जांच में आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी अपने विदेशी हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे। उनका मकसद पंजाब में सक्रिय अपराधी गिरोहों को यह हथियार मुहैया कराना था, ताकि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। साथ ही आरोपी अपने गिरोह के साथ और युवाओं को जोड़ने की भी प्लानिंग कर रहे थे। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज मामले में थाना सदर फाजिल्का में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है, ताकि पूरे गैंग को गिरफ्तार किया जा सके।
पाकिस्तान से हथियार तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार:5 पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद, विदेशी हैंडलर के इशारे पर चल रहा था गिरोह
2