हरियाणा के पानीपत के कच्चा कैंप कॉलोनी की रहने वाली 32 साल की महिला का गर्भपात के दौरान गर्भाशय फटने से मौत हो गई। यह घटना कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गैर-कानूनी गर्भपात के कारण हुई। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने कैराना में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कैराना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। धोखे से कराया गया गर्भपात
मृतक के भाई ने बताया कि मेरी बहन का निकाह बिजनौर जिले में हुआ था। हमारे जीजा बाहर काम करते हैं। वह तीन महीने की गर्भवती थी। मृतका ने अपनी एक सहेली को इसकी जानकारी दी, जिसने चुपके से गर्भपात कराने का सुझाव दिया। सहेली और दो युवकों ने 3 जुलाई को मेरी बहन को कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाकर उसका गर्भपात करवाया। स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
गर्भपात के बाद महिला के पेट में दर्द हुई। परिजनों ने उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि गर्भपात के दौरान महिला का गर्भाशय और आंत फट गए थे, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव और इंफेक्शन हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन मंगलवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
पानीपत की गर्भवती का करवाया गर्भपात, ब्लीडिंग से मौत:कैराना में झोलाछाप डॉक्टरों के पास गई थी; 3 माह की थी प्रेग्नेंट, आंत फटने से गई जान
1