हरियाणा के पानीपत में ट्रेन में हुए गैंगरेप में महिला ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बताई है। दैनिक भास्कर से बातचीत में महिला ने कहा कि बेटे की मौत के बाद मैं परेशान रहने लगी थी। 24 जून को पति शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। मैंने मना किया तो पति ने मारपीट की। साथ ही कहा कि बाहर तेरे साथ रेप होगा। महिला ने आगे कहा कि इसके बाद मैं घर से निकल गई। रास्ते में मुझे एक युवक मिला। वह बात करता हुए मुझे रेलवे स्टेशन पर ले गया। वहां युवक और उसके तीन साथियों ने गैंगरेप किया। युवकों ने प्राकृतिक और अप्राकृतिक तरीके से रेप करने की कोशिश की, लेकिन गिड़गिड़ाने पर उन्होंने प्राकृतिक तरीके से ही रेप किया। रेलवे ट्रैक पार करते समय मैं एक केमिकल में फंस गई और ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया। महिला का रोहतक PGI में इलाज चल रहा है। पानीपत GRP ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पहले 3 पॉइंट में जानिए महिला का पति के साथ क्या विवाद हुआ… अब महिला की युवक से मुलाकात और गैंगरेप की कहानी जानिए…
पानीपत की गैंगरेप पीड़िता पहली बार सामने आई:बोली- पति से झगड़कर निकली, आरोपी मदद के बहाने स्टेशन ले गया, वहां उसके 3 साथी और थे
3