पानीपत जिले के किला थाना क्षेत्र के कलंदर चौक स्थित कलंदर पीर पर एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची किला थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर शहर के सिविल अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। कव्वाली सुनते हुए हालत बिगड़ी जानकारी के अनुसार किला थाना एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिल्ली के तिलक नगर रहने वाले 57 वर्षीय हरभजन सिंह रविवार को कलंदर चौक स्थित कलंदर पीर पर दर्शन करने के लिए आए थे, जो कि कलंदर पीर पर कव्वाली सुन रहे थे और अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वहीं लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची किला थाना पुलिस ने शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने हरभजन सिंह काे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम से होगा मौत के कारणों का खुलासा पुलिस द्वारा मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और सिविल अस्पताल से मृतक हरभजन सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि हरभजन सिंह की मौत किन कारणों के चलते हुई है।
पानीपत के कलंदर पीर पर मिला व्यक्ति का शव:दिल्ली से दर्शन करने आया था, कव्वाली सुनते समय बिगड़ी तबीयत
1