पानीपत जिले के गांव कुराड़ के युवक पर गोली मारने के मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना थाना की पुलिस के हाथ भले ही खाली रहे हो, लेकिन डेढ़ माह पहले युवक के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पकड़े गए नासिर ने घटना के दौरान हत्यारोपियों को देवेंद्र देशवाल की लोकेशन भेजी थी। मामले में पुलिस के सामने एक अन्य आरोपी का नाम आया है, जिसे जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है। दो अन्य आरोपियों को भेजा था जेल जानकारी के अनुसार 16 जून को कुराड़ गांव के किसान देवेंद्र देशवाल की मामौर में खेत में जाते समय गोली मारकर हत्या की गई थी। जिस पर मृतक किसान के बेटे रोहित देशवाल ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में नदीम को गिरफ्तार किया था। साथ ही दो अन्य आरोपी फरमान व सौबान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथी की तलाश में जुटी टीमें वहीं परिजनों द्वारा हत्याकांड में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की बात कहकर कार्रवाई की मांग गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप में नासिर गांव मामौर को गिरफ्तार कर लिया। कैराना थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नासिर ने हत्यारोपियों को देवेंद्र देशवाल की लोकेशन भेजी थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। साथ ही एक अन्य नाम सतीश खत्री भी सामने आया है। उसकी तलाश के लिए टीमें लगाई हैं। दो अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किसान देवेंद्र की हत्या के बाद बेटे रोहित को गोली मारने के मामले में कैराना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने घायल के ताऊ के बेटे अंकित की शिकायत पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि शनिवार को कुराड़ गांव का रोहित देशवाल यूपी के कैराना क्षेत्र में मामौर गांव में अपने खेत पर धान की फसल लेने जा रहे थे। उस समय सनौली थाने से मिला गनमैन भी साथ में मौजूद था। पैर में गोली लगने से हुआ था घायल वहीं दोपहर के समय मामौर के पास तटबंध पर बाइक सवार दो हमलावरों ने सुरक्षा के बावजूद उन पर फायरिंग कर दी थी। एक गोली रोहित के पैर में लगने से वह घायल हो गए थे। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से हालत गंभीर होने के चलते परिजन उसे आर्टिओज अस्पताल में ले गए थे। दोनों प्रदेशों की थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।
पानीपत के किसान की हत्या की साजिश रचने वाला काबू:बेटे को गोली मारने वाले अभी फरार, कैराना पुलिस करेगी जल्द खुलासा
1