पानीपत के कृषि विज्ञापन केंद्र पहुंचे शिक्षा मंत्री:महिपाल ढांडा बोले-हमें स्वदेशी सामान अपनाना होगा, तभी विदेशों को जवाब मिलेगा

by Carbonmedia
()

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को पानीपत जिले के ऊझा कृषि विज्ञान केंद्र में विशेष तौर पर किसानों के लिए आयोजित किसान उत्सव कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत राजनीतिक सोच के बगैर देश तरक्की नहीं कर सकता। हमें स्वदेशी सामान को अपनाना होगा। इससे हम पूरी तरह से हम आत्मनिर्भर बनेंगे, जिसका विदेशों को अपने आप जवाब मिल जाएगा। पीएम का वर्चुअल संबोधन सुना कार्यक्रम में पहुंचने पर एसडीम पानीपत मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार और कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्माराम गोदारा ने बुके देकर कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन और स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन ध्यानपूर्वक सुना। अमेरिका को भारत की जरूरत महिपाल ढांडा ने कहा कि जो देश आज भारत की तरफ नजर उठाते है। हमारे द्वारा स्वदेशी सामान के अपनाने से वो देश भारत के कदमों में झुकते हुए नजर आएंगे। अमेरिका जैसे देश को भारत की कई गुना ज्यादा जरूरत है। भारत के पास विदेशी मुद्रा का भंडार भरा पड़ा है, हम किसी पर निर्भर नहीं है। युवाओं से आह्वान किया कि उनमें हिम्मत व ताकत है। उनका हुनर देश को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। किसानों के लिए मजबूत प्लेटफार्म उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक मजबूत प्लेटफार्म तैयार किया है। जिसका वर्तमान समय में प्रचुर मात्रा में लाभ मिल रहा है। सरकार ने किसानों की एमएसपी पर बढ़ोतरी की है। किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा गया है। अगर पिछली सरकारों का हिसाब किताब देखकर बात करें, तो मौजूदा सरकार 2 गुना से ज्यादा फसल का किसानों को लाभ दे रही है। सरकार किसानों की बेहतरीन के लिए किसान समृद्धि केंद्र खोल रही है। इसे जुड़कर किसान अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से डालने पर बधाई दी। योजना में किसी तरह का बिचौलिये नहीं महिपाल ढांडा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक कदम उनके जीवन में रोशनी की नई किरण बनकर आया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का छोटे और सीमांत किसानों को वर्ष में 6 हजार की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। इस योजना में किसी तरह का बिचौलिये नहीं है व यह बिना किसी भ्रष्टाचार के चल रहीं है। प्रदेश के किसान पूर्ण खुश है। किसानों के खाते में 9.51 करोड़ डाले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत जिले में 47 हजार 592 किसानों के खाते में 9.51 करोड़ की राशि डीपी के माध्यम से डाली गई है इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसान खेत में क्या और हो सकता है उसकी क्या समस्या है वह लिखकर दें ताकि उन पर विचार किया जा सके और उन्हें धरातल पर लागू किया जा सके। कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे शामिल इस मौके पर एसडीएम मनदीप, एसडीएम समालखा अमित कुमार, कृषि विभाग की उपनिदेशक आत्माराम गोदारा, कृषि विज्ञान केंद्र उझा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सतपाल, डॉक्टर राजेश भारद्वाज, एसडीओ डॉक्टर देवेंद्र, अवतार सिंह, डॉ राधेश्याम, नेहा, सुनील सांगवान के अलावा जिले भर के किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment