पानीपत जिले के लालबत्ती चौक पर स्थित मीट मार्केट में एक होटल पर मंगलवार को सुबह थाना सिटी पुलिस द्वारा रेड की गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लड़कियों के आधार कार्ड सहित होटल मालिक के दस्तावेजों की भी जांच की और टीम वापस लौट गई। युवक-युवतियों के देखे आधार कार्ड बता दें कि लालबत्ती चौक स्थित मीट मार्केट में ग्रीन वैले होटल में थाना सिटी पुलिस की टीम सुबह के समय पहुंची। जिसको देखते हुए आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल में पहुंचते ही सभी कमरों को खाली करवाकर युवक और युवतियों को बाहर बुलाकर उनके आधार कार्ड की जांच की। वहीं होटल मालिक से भी दस्तावेज दिखाने को कहा। संचालक ने दिखाया लाइसेंस मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने होटल का लाइसेंस बनवा रखा है और होटल में कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं किया जाता है। वहीं मौके पर मौजूद सभी युवक और युवतियां भी आधार कार्ड के हिसाब से बालिग मिले। जिसके चलते पुलिस उच्चाधिकारियों काे मामले की सूचना देते हुए वापस लौट गई। शिकायत पर पहुंची थी पुलिस वहीं पुलिस ने बताया कि होटल के आसपास के लोगों द्वारा शिकायत दी जा रही थी कि होटल में गैरकानूनी कार्य करवाए जाते है और सारा दिन लड़के नाबालिग लड़कियों को लेकर होटल में पहुंचते है। बता दें कि शहर में बहुत से होटल अवैध रूप से चल रहे है, जिनका लाभ युवक-युवतियों द्वारा उठाया जाता है और आस-पड़ोस के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेड के दौरान कुछ नहीं मिला-पुलिस इस संबंध में थाना सिटी प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि ग्रीन वैले होटल में नाबालिग लड़कियों के होने की सूचना पर रेड की गई थी। मौके पर मौजूद लड़कियों के आधार कार्ड चेक करने पर कोई भी नाबालिग नहीं पाया गया। वहीं होटल मालिक द्वारा लाइसेंस भी दिखाया गया है।
पानीपत के ग्रीन वैले होटल में पुलिस की रेड:नाबालिग लड़कियों के होने की थी सूचना, खाली हाथ लौटी
2