पानीपत के बाजारों को जाम-मुक्त बनाने की योजना जल्द शुरू:निगम ने फ्लाईओवर के नीचे बनवाए ब्लॉक, रेहड़ी संचालकों के भरवाए फॉर्म

by Carbonmedia
()

पानीपत नगर निगम द्वारा शहर के बाजारों को जाम मुक्त करने के लिए नई योजना को जल्द शुरू किया जाने वाला है। जिसको लेकर निगम अधिकारियों सहित मेयर द्वारा रोजाना जीटी रोड फ्लाईओवर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं बाजारों के प्रधानों द्वारा रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले संचालकों के फॉर्म भरकर निगम में जमा करवाने शुरू कर दिए गए है। बता दें कि फ्लाईओवर के नीचे निगम द्वारा ब्लॉक तैयार करवाए गए है। जिसमें प्रत्येक रेहड़ी एवं फड़ी संचालक को एक मेज जितनी जगह काम करने के लिए दी जाएगी, ताकि उनकी रेहड़ी और फड़ी बाजार में न लगे और बाजारों में दुकानदारों समेत आने-जाने वाले ग्राहकों को खुला वातावरण मिल सके। वहीं निगम की योजना से रेहड़ी एवं फड़ी संचालक भी जागरूक होते नजर आ रहे है। बाजारों से जाम होगा खत्म
वहीं बाजारों में लगने वाली रेहड़ियों और फड़ियों के कारण रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके कारण बाजारों के दुकानदारों सहित ग्राहकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निगम की योजना से बाजारों से जाम की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। ग्राहकों ने कहा कि बाजारों में आने-जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगनी चाहिए, ताकि पैदल राहगीर को राहत मिल सके। एक से ज्यादा भर रहे फॉर्म वहीं कुछ रेहड़ी एवं फड़ी संचालकों द्वारा जगह प्राप्त करने के लिए दो-दो बाजार प्रधानों से संपर्क कर फॉर्म भरने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में जब निगम अधिकारियों के पास उनके फॉर्म पहुंचेंगे, तो जांच करने के बाद ही उन्हें जगह मुहैया करवाई जाएगी। इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा उन्हें बाजार के हिसाब से ही जगह दी जाएगी। हर एरिया में बनाए 100 ब्लॉक नगर निगम अधिकारियों द्वारा बाजारों के हिसाब से फ्लाईओवर के नीचे हर एरिया में 100 ब्लॉक तैयार करवाए जा रहे है, ताकि एक जगह पर करीब 100 रेहड़ी एवं फड़ी लग सकेगी। वहीं बाकी बचे रेहड़ी एवं फड़ी संचालकों के लिए भी अन्य जगहों पर इंतजाम के प्रयास किया जा रहे है, ताकि शहर के किसी भी बाजार में रेहड़ी एवं फड़ी दिखाई न दें। लंबे समय से चली आ रही मांग वहीं रेहड़ी संचालकों ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार बाजार के प्रधानों और अधिकारियों से रेहड़ी लगाने के लिए जगह की मांग की जा चुकी थी। क्योंकि बाजारों में भी फड़ी लगाने के लिए दुकानदार को किराया देना पड़ता है, अगर हम उस किराए को शुल्क रूप में निगम को देंगे और निगम हमें जगह देगा, तो बाजारों में समस्या खत्म हो जाएगी और हमारा रोजगार भी चलता रहेगा। निगम शुल्क करेगा निर्धारित वहीं फ्लाईओवर के नीचे रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले संचालकों को निगम की ओर से पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिसकी एवज में निगम द्वारा रेहड़ी एवं फड़ी संचालकों से शुल्क लिया जाएगा, जिसको अभी निगम की ओर से निर्धारित नहीं किया गया है। जल्द ही शुल्क निर्धारित किया जाएगा। टेबल जितना एरिया दिया जाएगा इंसार बाजार प्रधान गौरव लिखा ने कहा कि निगम ने बाजारों से अतिक्रमण भी हटाया है और थड़ों को भी तोड़ा गया है, ताकि बाजारों को जाम मुक्त किया जा सके। वहीं रेहड़ी और फड़ी लगवाने के लिए फ्लाईओवर के नीचे जगह मुहैया करवाई जा रही है। इन्हें एक टेबल जितना एरिया दिया जाने वाला है। उसके लिए भी नियम तैयार किए गए है, नियमों के अनुसार ही हर बाजार में रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले संचालकों को जगह दी जाएगी। किसी का नहीं जाने दिया जाएगा रोजगार-मेयर मामले को लेकर पानीपत नगर निगम मेयर कोमल सैनी ने कहा कि बाजारों से रेहड़ी और फड़ी हटने के बाद शहर की जनता को फर्क स्वयं नजर आएगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। रेहड़ी संचालकों की भी पुराने समय से जगह मुहैया करवाने की मांग रही है। जिस पर सकारात्मक कार्य किया जाएगा, ताकि उनका रोजगार भी बना रहे और लोगों को समस्या से भी निजात मिल सके। शहर को योजना से मिलेगा लाभ-XEN नगर निगम एक्सईएन गोपाल कलावत ने कहा कि बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए हमारे द्वारा निरंतर ड्राइव चलाई जा रही है और कुछ बाजारों में थड़ों को भी तोड़ा गया है। वहीं बाजारों में लगने वाली रेहड़ी और फड़ियों के समाधान के लिए उन्हें जगह दी जाएगी, ताकि वो बाजारों में रेहड़ी लगाना बंद कर सके और अपनी निर्धारित जगह पर ही अपनी रेहड़ी लगा सके। निगम की इस योजना से शहर को बेहद लाभ मिलने वाला है, क्योंकि ऐसा करने से बाजार जाम मुक्त हो सकेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment