पानीपत-खटीमा हाईवे पर समालखा बाईपास के पास मंगलवार की रात पानीपत के नूरवाला की धामा फैक्ट्री के मुनीम सुखनाम से जीएसटी अधिकारी बनकर दो बदमाशों ने 29 लाख रुपए लूट लिए। पहले तो मुनीम को कार में बैठाया। इसके बाद जीएसटी चोरी का आरोप लगाते हुए रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए। मामले की सूचना पाते ही यूपी के डीआईजी अभिषेक, एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपियों की कार पर लिखा था भारत सरकार पानीपत नूरवाला के रहने वाले सुखनाम ने पुलिस को बताया कि वह पानीपत की धागा फैक्ट्री में मुनीम हैं। फैक्ट्री के मालिक ललित कुमार है। मंगलवार की शाम मेरठ से बकाया रुपए लेकर चालक अनिल के साथ कार में सवार होकर पानीपत के लिए जा रहा था। जैसे ही कार पानीपत-खटीमा हाईवे पर समालखा बाईपास के पास पहुंची तो वैगनआर कार सवार दो लोग उतरे और कार की चेकिंग करने लगे। कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था। दोनों ने खुद को जीएसटी विभाग के अधिकारी बताया। इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया। जीएसटी चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद रुपए से भरा थैला छीनकर किला थाने में आने की बात कहकर कार में सवार होकर भाग गए। कार में अन्य कई बदमाशों के होने की बात भी मुनीम ने बताई।
पानीपत के मुनीम से 29 लाख की लूट; VIDEO:यूपी से लौटते वक्त हुई वारदात: दो बदमाशों ने जीएसटी अधिकारी बताकर रुकवाई थी कार
7