हरियाणा के पानीपत जिले में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव लोहारी में वैसर रोड स्थित रजबहा में एक सप्ताह के नवजात का शव कपड़े में लिपटा मिला। घटना 3 जुलाई सुबह 10 बजे की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। रजबाहे में नहीं था पानी जानकारी के अनुसार गांव लोहारी के सरपंच पवन कुमार अपनी रोजाना की आदत के अनुसार टहलने निकले थे। वैसर रोड पर स्थित रजबाहे की पुलिया पर रुकने के दौरान उन्होंने नीचे देखा। रजबाहे में पानी नहीं था। वहां उन्हें एक कपड़े में लिपटा नवजात शिशु दिखाई दिया। सरपंच ने रजबाहे में उतरकर जांच की, तो शिशु मृत पाया गया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अस्पताल भेजा शव मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पानीपत भेज दिया। पुलिस ने सरपंच पवन कुमार का बयान दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए नवजात को छोड़ा होगा। पुलिस नवजात के परिजनों की तलाश कर रही है।
पानीपत के रजबाहे में मिला नवजात का शव:सरपंच ने टहलते समय देखा कपड़े में लिपटा बच्चा, जांच जारी
0