पानीपत जिले के इसराना में राजकीय महाविद्यालय 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा आयोजित किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर हरिओम की देखरेख में चले कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान समिति प्रभारी दिनेश कुमार ने अध्यक्षता की। नशे के नुकसान की दी जानकारी इस अवसर पर डॉ मुकेश देशवाल ने नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया। उन्होंने स्टूडेंट को नशे से होने वाले पारिवारिक, सामाजिक, शारीरिक और आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी दी। स्टूडेंट को अच्छी संगति में रहने और जीवन में सकारात्मक लक्ष्य बनाने की सलाह दी गई। पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाया दमखम कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बीए प्रथम वर्ष की स्टूडेंट सोनी ने प्रथम, मन्नू ने द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर मुकेश देशवाल, डॉक्टर कुलदीप और डॉक्टर प्रवीण का विशेष योगदान रहा। यह अभियान युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।
पानीपत के राजकीय कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान:स्टूडेंट को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ, पोस्टर प्रतियोगिता में सोनी प्रथम
6
previous post