पानीपत जिले के ब्रह्मपुरी के वंश प्रकाश ने एमए साइकोलॉजी में नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वंश ने इसी वर्ष डीएवी पीजी कॉलेज से एमए साइकोलॉजी में 8.0 सीजीपीए के साथ डिग्री हासिल की। वे कॉलेज में टॉपर रहे। मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक के लिए आमंत्रित किया गया है। वंश के पिता मुकुल त्यागी एडवोकेट बता दें कि वंश की बड़ी बहन मनीषा त्यागी पीसीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे पानीपत नगर निगम में जॉइंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। वंश के पिता मुकुल त्यागी एडवोकेट हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे पढ़ाई में मेहनत कर परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी इच्छा है कि बच्चे और आगे बढ़ें और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं। साथ ही समाज में एक अच्छा माहौल दें, जिससे आने वाली पीढ़ी भी उनके पदचिह्नों पर चल सके।
पानीपत के वंश ने नेट परीक्षा की पास:डीएवी कॉलेज से एमए में टॉपर रहे, विश्वविद्यालय से मिलेगा स्वर्ण पदक
5