पानीपत जिले के सनौली हाईवे पर एक बाइक की ट्राली से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेक्टर 29 थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शहर के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल युवक का पार्क अस्पताल में इलाज किया गया। सनौली हाईवे पर हादसा जानकारी के अनुसार शामली जिले के गांव तितरवाड़ा के रहने वाले हवा सिंह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत की सब्जी मंडी में काम से आ रहे थे, जैसे ही वो सनौली हाईवे पर पानीपत के नजदीक पहुंचे, तो बाइक की बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठे हवा सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक हवा सिंह के शव को कब्जे में लेकर शहर के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और बेटे को इलाज के लिए पार्क अस्पताल में भेजा गया। वहीं ट्रैक्टर ट्राली सवार ड्राइवर अपने वाहन समेत फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव इस संबंध में थाना सेक्टर 29 एसआई रणबीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से बाइक भिड़ने की सूचना मिली थी। जिसमें मौके पर व्यक्ति की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया। मृतक के शव का सिविल अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बेटे को हल्की फुल्की चोटें आई थी, जिसका पार्क अस्पताल में इलाज कर छुट्टी दे दी गई है।
पानीपत के सनौली हाईवे पर चलती ट्राली में घुसी बाइक:पिता की मौत, बेटा घायल, सब्जी मंडी में काम आ रहे थे
1