देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी पानीपत जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला कारागार में बंद बंदियों और कैदियों ने कड़ी सुरक्षा में अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाई। इस दौरान सभी बहनें व जेल में बंदी भी भावुक नजर आए। दूसरी ओर बहनों को संतुष्टि भी थी कि वे अपने भाइयों को राखी तो बांध पा रही हैं। भाइयों को राखी बांधने के बाद बहनों के खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि आज उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। खास बात यह रही कि मिठाई और तिलक का प्रबंध भी जिला जेल प्रशासन द्वारा ही करवाया गया। जिनकी नहीं पहुंची बहनें, ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी जिला कारागार सुपरिटेंडेंट देवीदयाल ने बताया कि कारागार राज्य महानिदेशक के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति अबकी बार भी कैदियों की बहनों को जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने की अनुमति दी गई थी। इसी कड़ी में आज जिला कारागार में रक्षाबंधन के पर्व पर 300 के करीब कैदियों की कलाई पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने जिनकी मुलाकात नहीं हो रही, उन भाइयों को राखी बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं हजारों बहनों ने खुद जेल में पहुंचकर अपने भाइयों को राखी बांधी। खीर और विशेष भोजन किया गया तैयार जिला कारागार सुपरिटेंडेंट देवीदयाल ने बताया कि जेल में बंद बंदी और कैदी घर जैसा फील कर सकें उसके लिए खीर और विशेष भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई है। वहीं उन्होंने बताया कि जिला कारागार में जो महिला बंदी और कैदी हैं उनके भाइयों को जेल के अंदर जाकर राखी बंधवाने की अनुमति दी गई है। जेल के अंदर त्योहार के मौके पर किसी के साथ कोई भेदभाव ना हो सके इसलिए प्रशासन द्वारा एक जैसी राखी और मिठाइयां मंगवाई गई हैं। साथ ही भाइयों को टीका करने के लिए सिंदूर और चावल भी रखवाए गए हैं। बता दें कि इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की सुरक्षा ले लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन का सभी बहनों को इंतजार रहता है।
पानीपत जेल में बंदियों को राखी बांधने पहुंची बहनें:बंदी-कैदियों की कलाई पर बंधा रक्षासूत्र: प्रशासन ने मिठाई-तिलक का किया इंतजाम
5