पानीपत जिले के नगर निगम अधिकारियों द्वारा वीरवार अलसुबह से हुई बारिश के बाद से बाजारों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाने पर जेसीबी लगाकर नालों की सफाई करवानी पड़ी। नालों की सफाई करवाने के बाद कुछ बाजारों में पानी की निकासी का समाधान हो गया, वहीं कुछ बाजारों में सफाई के बाद भी पानी ज्यों का त्यों खड़ा रहा। जिसके कारण दुकानदार भी परेशान नजर आए। वहीं पानी की निकासी का समाधान न होने पर निगम अधिकारी शहर के बाजारों में निरीक्षण करने पहुंचे और टैंकरों की मदद से पानी की निकासी का समाधान करवाया गया। इतना ही नहीं जीटी रोड सहित बाजारों में भी नालों की जेसीबी से सफाई करवाई गई। लालबत्ती चौक पर नाले के जाम होने के कारण खुदाई करवानी पड़ी, ताकि बाजारों में जलभराव की समस्या का निपटारा किया जा सके। शहर के इन बाजारों में जलभराव – इंसार बाजार। – चौड़ा बाजार। – पालिका बाजार। – गुरुद्वारा रोड। – सुखदेव नगर। – स्काईलार्क रोड। – सलारगंज गेट। – पुराना बस स्टैंड। – साईं बाबा चौक। – पचरंगा बाजार। पुराने समय से चली आ रही समस्या शहर के संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा बाजारों में जलभराव की समस्या को लेकर कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत दी गई है और निगम अधिकारियों ने समस्या के समाधान के प्रयास भी किए है, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक बाजारों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। जिसके कारण दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं यदि बाजारों में ग्राहकों द्वारा खरीदारी करने के दौरान बारिश आ जाती है, तो ग्राहकों को बाजारों में जमा होने वाले पानी के बीच से होकर जीटी रोड तक पहुंचना पड़ता है। निगम ने सफाई पर लगाए 25 कर्मी वहीं दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए निगम अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान 25 कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और तुरंत प्रभाव से नालों की सफाई का कार्य शुरू करवाया। वहीं कर्मचारियों को सफाई कार्य के दौरान दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। कई जगहों से नाले हो रहे बंद चौड़ा बाजार के कुछ दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका के समय में पानीपत के बाजारों की व्यवस्था कुछ हद तक ठीक थी, उसके बाद कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर थड़ों का निर्माण कर नाले को बंद कर दिया गया था। जिसके कारण पानी की निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके चलते अन्य दुकानदारों को भी उनकी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वहीं निगम अधिकारियों के संज्ञान में मामला आ चुका है और उन्होंने ऐसी दुकानों के बाहर से थड़ों को हटाना शुरू कर दिया है और नाले को खुलवाया जा रहा है। शिकायत पर निरीक्षण, करवाई सफाई इस संबंध में नगर निगम एटीपी दीपक राणा ने कहा कि आज बाजारों में बारिश के कारण पानी भर जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर एक्सईएन के साथ मिलकर बाजारों का निरीक्षण कर पानी की निकासी के प्रबंध करवाए गए है। जीटी रोड सहित कुछ जगहों पर जेसीबी की मदद से सफाई करवाई गई है और बाजारों में नालों की सफाई के लिए 25 कर्मचारियों को लगाया गया है। जीटी रोड के नाले की सफाई के दौरान रस्सी के टुकड़े और बैग समेत काफी कचरा फंसा हुआ था, जिसे जेसीबी द्वारा निकलवाया गया है। जल्द ही निकासी के स्थायी प्रबंध किए जाएंगे।
पानीपत निगम ने जेसीबी से नालों की करवाई सफाई:बाजारों में जलभराव, कामकाज ठप, दुकानदार परेशान, टैंकरों से निकासी प्रबंध
6