पानीपत जिले के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के गांव सुताना में हुए हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। सीआईए टू पुलिस ने बुधवार शाम को एनएफएल नाका से हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव चुलकाना के मोहित के रूप में हुई है। 38 हजार में बेचे थे 6 राउंड सीआईए टु प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में मोहित ने स्वीकार किया कि उसने सुताना के सोनू पर हमला करने वाले अश्विनी को तीन देशी पिस्तौल और 6 राउंड 38 रुपए में बेचे थे। आरोपी ने बताया कि हथियार बेचने के बाद उसने सारी नकदी खर्च कर दी है। 31 जुलाई को सुताना के किसान सोनू पर पिस्टल से हमला करने वाले आरोपी अश्वनी को पुलिस ने वारदात के बाद 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था। ये सामान पुलिस कर चुकी बरामद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन देसी पिस्तौल, तीन जिंदा राउंड, तीन खोल और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की थी। पीड़ित सोनू पुत्र नरेश ने पुलिस को बताया था कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। 31 जुलाई को सुबह 7 बजे बारिश के दौरान वह बाइक पर खेत में पानी देखने गया था। खेत के नजदीक पहुंचने पर एक स्विफ्ट गाड़ी ने सामने से टक्कर मारकर उसे गिरा दिया था। कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा इसके बाद गाड़ी का ड्राइवर अश्विनी उर्फ कल्लू उतरकर आया और पिस्तौल से उसके पेट में दो और टांग में एक गोली मारी। आसपास लोगों को देखकर अश्विनी गाड़ी लेकर फरार हो गया था। पूछताछ के बाद हथियार सप्लायर मोहित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अश्विनी को भी रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पानीपत पुलिस ने हथियार सप्लायर किया गिरफ्तार:सुताना हमले में मुहैया करवाई थी पिस्तौल, चुलकाना का रहने वाला आरोपी
0