पानीपत बिजली निगम ने बनाकर भेजे डेढ़ लाख के बिल:महिलाएं खा रही कार्यालयों के धक्के, अधिकारी बोले-हमने जनरेट करके दिए है

by Carbonmedia
()

पानीपत शहर के गोहाना रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में सोमवार को गांव बराना की महिलाएं एडवोकेट संदीप भारद्वाज के साथ ज्यादा बिल भेजने की शिकायत लेकर पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने एरिया संबंधित बिजली निगम के एसडीओ को अपनी समस्या बताई, परंतु अधिकारियों द्वारा महिलाओं की सुनवाई न करते हुए दो टूक जवाब दे दिया गया कि हमारे द्वारा तुम सभी के बिलों को जनरेट करके भेजा गया है, उसे भर दीजिए। एक वर्ष से नहीं भेजा कोई बिल गांव बराना की महिला सविता, ममला, बिमला, संतोष, अनीता, कमलेश आदि ने बताया कि हमारे डेरे के सभी घरों में एक वर्ष से बिजली के मीटर लगे हुए है, परंतु बिजली निगम की ओर से हमें आज तक कोई बिल नहीं भेजा गया और न ही कभी कोई निगम का कर्मचारी रीडिंग लेने के लिए हमारे घर पहुंचा। अब निगम की ओर से सभी घरो में एक से डेढ़ लाख तक के बिजली बिल बनाकर भेज दिए गए है। जिसके कारण सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कि अब इस भारी भरकम गलत बिल को कैसे जमा करवाएंगे। अधिकारियों ने नहीं की सुनवाई वहीं एडवोकेट संदीप भारद्वाज ने कहा कि आज महिलाएं इकट्ठी होकर बिजली निगम कार्यालय पहुंची थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं की गई। अधिकारियों ने सुनवाई करने की बजाय कहा कि हमारे द्वारा सभी के बिलों को जनरेट करके भेजा गया है, किसी का भी कोई बिल गलत नहीं भेजा गया है, इसलिए समय के अनुसार इन बिलों को जमा करवा दें, ताकि सुविधा सुचारू रहे। डीसी के खुले दरबार में देगी शिकायत महिलाओं ने कहा कि बिजली निगम को समय के हिसाब से हमारे बिजली के बिलों को देना चाहिए था, ताकि हमें एकदम इन दिक्कतों का सामना न करना पड़ता। अब कभी लघु सचिवालय, तो कभी बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे है, परंतु न कोई सुनवाई कर रहा है और न ही हमारे बिलों को ठीक करके दे रहा है। इसलिए डीसी के खुले दरबार में अपनी समस्या को रखेंगे और समाधान करवाएंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment