पानीपत के थाना इसराना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांव डाहर के बस अड्डे पर एक युवक को सरेआम अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने थाना इसराना में केस दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, इसराना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक प्राइवेट फैक्ट्री के सामने खुलेआम आवाजें लगाकर ठेके से सस्ती दरों पर शराब बेच रहा है। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल सतवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मोनू निवासी डाहर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखी पांच बोतल और नौ पव्वे देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक बोतल और एक पव्वा सैंपल के लिए सील किया तथा शेष शराब को जब्त कर लिया। क्षेत्र में कुछ युवक बाहर के ठेकों से सस्ती शराब लाकर गांवों में कम दामों पर बेच रहे हैं, जिससे नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को धक्का पहुंच रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पानीपत में अवैध तौर पर शराब बेचते युवक काबू:डाहर में बस अड्डे पर लगा रहा था आवाज; सस्ती दर पर बेचने का दावा
1