पानीपत पुलिस ने शनिवार देर रात दिल्ली पैरलल नहर बुड़शाम मोड़ पर तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ लिया। आरोपियों से दो देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 14 राउंड, दो चाकू और एक स्कूटी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में रोहतक के गुढायन गांव के अजय और प्रवीन तथा सोनीपत के रिढाणा गांव का विकास शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये तीन युवक हथियारों से लैस होकर किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। तीनों समालखा में वारदात की योजना बना रहे थे
तलाशी के दौरान अजय और प्रवीन से एक-एक देसी पिस्तौल मिली, जिनकी मैगजीन में 6-6 राउंड थे। विकास के पास एक मैगजीन और दो चाकू बरामद हुए, जिसमें दो राउंड थे। सीआईए वन प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी समालखा थाना क्षेत्र में वारदात करने की योजना बना रहे थे। अजय और प्रवीन दोस्त हैं, जबकि विकास अजय की बुआ का बेटा है। अजय ने अपने साथियों को अवैध हथियार दिए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ समालखा थाने में मामला दर्ज किया और रविवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया।
पानीपत में अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार:समालखा में वारदात की फिराक में थे तीनों, देसी पिस्तौल और चाकू बरामद
7