पानीपत में बुधवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से गुरुवार को भी मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी जिले में बारिश के आसार है। दिनभर बादल छाए रहने की संभावना भी विभाग द्वारा जताई गई है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने जिलावासियों को सर्तक रहने की सलाह दी है। साथ ही अपील की है कि अगर लोगों को बहुत जरूर काम न हो, तो वे अपने घरों में ही रहे। ताकि मौसम की परिस्थिति कुछ भी बने, वे अपने घर-परिवार में रहे। इसके अलावा, जगह-जगह जलभराव के बाद से रास्ते बाधित हो गए हैं। जिन्हें भी प्रशासन द्वारा ठीक किया जा रहा है। लेकिन आज भी बरसात हुई तो रास्तों का आवाजाही का संकट बढ़ सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे मध्यम से तेज बारिश लगातार जारी रहेगी। कई जगह बिजली कड़क सकती है। पानीपत में बुधवार को हुई बारिश के बाद जलभराव की तस्वीरें..
पानीपत में आज फिर बरसात के आसार:कल हुई बारिश से जिलेभर में हुआ जलभराव; प्रशासन की अपील- सर्तक रहे लोग
6