हरियाणा के पानीपत जिले में औद्योगिक क्षेत्र के समीप स्थित एक जीर्ण-शीर्ण पार्क को अब इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन नया जीवन देगा। क्लब ने आज से इस पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया है और पहले ही दिन 250 पौधे लगाए गए हैं। यह परियोजना अगले 4-5 महीनों में पूरी होगी। पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक इस महत्वपूर्ण पहल में नगर निगम पार्षद सांची तनेजा के पति संचित तनेजा और पार्षद अनिल मदान ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर क्लब की प्रधान रूपाली चोपड़ा, पूजा मलिक, साधिका, सीमा बब्बर, मंजरी चड्ढा, पिंकी सैनी, नीतू छाबड़ा और प्रियंका दुआ सक्रिय रूप से मौजूद रही। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन हमेशा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहा है। पर्यावरण हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखता है। पेड़ों को बचाना हमारा कर्तव्य-प्रधान वहीं प्रधान रुपाली चोपड़ा ने कहा कि हम “पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ” जैसे संदेश दे रहे हैं, लेकिन यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम मौजूद पेड़ों को बचाए। हम इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं कि पेड़ों में भी भावनाएं होती हैं। कुछ लोग कीलों की मदद से पेड़ों पर बैनर, डिजिटल बोर्ड टांग रहे हैं, इसलिए पेड़ों की वृद्धि पर प्रभाव पड़ता है। यह जानकारी क्लब सम्पादक श्वेता मिगलानी ने दी।
पानीपत में इनरव्हील क्लब से संभाली बदहाल पार्क की कमान:पदाधिकारियों ने लगाए 250 पौधे, सौंदर्यीकरण का काम शुरू
1