हरियाणा के पानीपत में एक महिला ने ऑटो में बच्चे को जन्म दिया। महिला के परिजनों ने सिविल अस्पताल से दो घंटे तक कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस न मिलने के आरोप लगाकर बवाल काटा था। जिन आरोपों की सीएमओ ने जांच करवाई। जांच में सामने आया कि महिला के परिजन लगातार गलत नंबर डायल कर रहे थे। जब उन्होंने सही नंबर डायल किया, तो सूचना मिलने के 12 मिनट के भीतर एंबुलेंस उनके एड्रेस पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक परिजन महिला को ऑटो में बैठा कर सिविल अस्पताल ले आए थे। बीच रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था। यहां पहुंचने पर परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए थे। इस बारे में सीएमओ डॉ. विजय मलिक ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की गई। स्पष्टीकारण लेटर जारी कर जबाव मांगा गया। जिसके बाद ये तथ्य सामने आए हैं। प्रसव पीड़ा होने पर की करीब 25 कॉल जानकारी के अनुसार सनौली खुर्द के रहने वाले एक परिवार की महिला नगमा जो गर्भवती थी। उसकी अचानक बुधवार रात तबीयत खराब हो गई और उसको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसको लेकर परिवार ने सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस डिपार्टमेंट को 20 से 25 बार फोन किया जिसका कोई रिस्पांस नहीं मिला। उसके बाद परिवार ने नगमा की ज्यादा तबीयत खराब होने के मध्य नजर उसको ऑटो में लेकर सरकारी अस्पताल की तरफ चल दिए। बीच रास्ते में उसने चलते हुए ऑटो में ही बच्चों को जन्म दे दिया।
पानीपत में ऑटो में गर्भवती की डिलिवरी का मामला:गलत नंबर मिलाने से नहीं मिली एंबुलेंस; सही मिलने पर 12 मिनट में पहुंची घर, जांच रिपोर्ट में खुलासा
2